Cyclone Yaas Alert : अब पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान का साया

Cyclone Yaas Alert
अवनीश कुमार
गुरुवार, 20 मई 2021 (13:39 IST)
लखनऊ। मौसम विज्ञान विभाग ने एक और चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुमान 22 मई या उसके बाद जो स्थितियां पैदा होंगी, वे अगले 72 घंटों में तूफान का रूप ले सकती हैं। जिसके पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस तूफान का व्यापक असर देखे जाने की संभावना जताई जा रही है। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में चक्रवार्ती तूफान ताउते ने गुजरात और महाराष्ट्र में काफी तबाही मचाई थी। इस दौरान दोनों ही राज्यों के तटीय इलाकों में संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है तथा दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में तूफान के चलते करीब 60 करोड़ की केसर आम की फसल तबाह हो गई।

मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के दबाव से 22 मई या उसके बाद जो स्थितियां पैदा होंगी वे अगले 72 घंटों में तूफान का रूप ले सकती हैं। दक्षिण पूर्वी मानसून 21 मई तक दक्षिण बंगाल की खाड़ी में पहुंचने वाला है।
 
देश के पश्चिमी तट पर ताउते तूफान की तबाही के बाद अब पूर्वी तट पर भी एक नए तूफान की आहट सुनाई दे रही है। उत्तरी अंडमान सागर और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में 22 मई तक बनने वाले हवा के दबाव के कारण एक और तूफान आकार ले सकता है। अगर ऐसा होता है तो 26 से 27 मई तक यह तूफान ओडिशा और बंगाल के तटवर्ती इलाकों में कहर बरपा सकता है। बंगाल की खाड़ी में हवा के दबाव से 22 मई या उसके बाद जो स्थितियां पैदा होंगी वे अगले 72 घंटों में तूफान का रूप ले सकती हैं।
 
विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्वी मानसून 21 मई तक दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण बंगाल की खाड़ी में पहुंचने वाला है। इन दोनों घटनाओं के अलावा मौसम संबंधी कुछ अन्य परिवर्तनों से 22 मई को पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में निम्न वायु दाब की स्थिति बन रही है।
 
इसके प्रभाव से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 22 से 23 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर बहुत तेज बारिश की संभावना है। वहीं, ओडिशा, बंगाल, असम, मेघालय में 25 मई की शाम से कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ दूर दराज के स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। 

क्या बोले मौसम वैज्ञानिक : सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडे ने बताया कि तट पर अक्सर समुद्री तूफान आते हैं। बीते साल इसी दौरान पूर्वी तट पर सुपर साइक्लोन अंफन और पश्चिमी तट पर गंभीर श्रेणी का तूफान निसर्ग कहर बरपा चुके हैं। कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।
बंगाल, ओडिशा होंगे प्रभावित : उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। तूफान उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है। 22 मई को बनने वाला कम दबाव का क्षेत्र अगले 72 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
 
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। डॉ. पांडेय ने कहा कि इसके बाद बारिश तेज होगी और दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश में तेजी आ सकती है।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : भाषा विवाद के बीच फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, हर साल 3 अक्‍टूबर को मनाएंगे मराठी दिवस

महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस को राहत, हाईकोर्ट ने खारिज की यह याचिका

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

भाषा विवाद पर CM फडणवीस की दो टूक, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मानहानि केस में डीके शिवकुमार को बड़ी राहत, मुकदमे की कार्यवाही पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

अगला लेख