Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ONGC के पोतों के समुद्र में फंसने की जांच करेगी हाईलेवल कमेटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ONGC के पोतों के समुद्र में फंसने की जांच करेगी हाईलेवल कमेटी
, गुरुवार, 20 मई 2021 (00:11 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने ताउ ते तूफान के दौरान सरकारी तेल अन्वेषण कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के कई पोतों के समुद्र में फंसे रह जाने की घटने की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।
 
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बताया कि तीन सदस्यों की इस समिति में जहाजरानी महानिदेशक अमिताभ कुमार, हाइड्रोकार्बन महानिदेशक एससीएल दास और रक्षा मंत्रालय की महासचिव नाजली जाफरी शाईन को शामिल किया गया है। समिति को 1 माह के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
ओएनजीसी के कई पोत तूफान के दौरान समुद्र में फंसे रह गए थे जिनमें 600 सौ से अधिक लोग सवार थे। ये पोत तूफान के कारण समुद्र में तट से दूर चले गए थे। पोत पर सवार कई लोगों के मरने की पुष्टि होने के बाद सरकार ने जांच समिति बनाई है।
समिति इस बात की जांच करेगी कि कैसे यह पोत और उनमें सवार लोग तूफान में फंस गए और क्या मौसम विभाग की चेतावनी की अनदेखी हुई थी। वह यह भी पता लगाएगी कि पोतों को सही तरीके से एंकर किया गया था या नहीं तथा तूफान के समय बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन हुआ था या नहीं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाईकोर्ट का केंद्र और महाराष्‍ट्र सरकार से सवाल- सेलेब्रिटी व नेताओं को कैसे मिल रही हैं कोरोना रोधी दवाएं...