नई दिल्ली। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान 'निवार' खतरा मंडरा रहा है। तूफान के असर से यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। इस बीच, चेन्नई में बारिश की शुरुआत हो चुकी है।
हमारे चेन्नई संवाददाता के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठा ये तूफान आगे की तरफ बढ़ रहा है। चेन्नई में इस तूफान के प्रभाव के चलते बारिश की शुरुआत हो चुकी है। 25 नवंबर को यहां भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है। बुधवार को यह तूफान दक्षिण आंध्रप्रदेश के इलाकों में अपना असर छोड़ सकता है।
तूफान के मद्देनजर मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने तूफान को लेकर समीक्षा बैठक की है।
बताया जा रहा है कि 'निवार' अगले 24 घंटे में ये चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। फिलहाल यह पुडुचेरी से 600 किलोमीटर दक्षिण में है, जबकि चेन्नई से दक्षिण पूर्व में 630 किलोमीटर की दूरी पर है। वेदर इंडिया के मुताबिक यह तूफान 25 नवंबर को सुबह पुडुचेरी में टकरा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक 25 नवंबर को दोपहर में ये तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर जाएगा। इस दौरान 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
केंद्र की तरफ NDRF की 6 टीमें भी भेजी गई हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मामल्लपुरम और कराईकल क्षेत्रों में भूस्खलन भी हो सकता है।
स्काइमेट के मुताबिक तूफान उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ते हुए तमिलनाडु के तटों की ओर जाएगा। इसके श्रीलंका पर लैंडफॉल करने की आशंका नहीं है। तूफान निवार के 25 नवंबर को कराईकल के उत्तरी हिस्सों में पुडुचेरी के निकट टकराएगा।