श्रीनगर/ नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर 9 अप्रैल को हुए उपचुनाव के दौरान कुछ युवकों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों की पिटाई करने वाला वीडियो सामने आने पर सुरक्षा बल की ओर से की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
सीआरपीएफ के कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कानून अपना काम करेगा। जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की संभावना है।
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक रविदीप सिंह साही ने श्रीनगर में कहा था कि जांच के दौरान हमें पता लगा कि यह वीडियो प्रामाणिक है। हमने घटना के स्थान तथा इसमें शामिल बल की कंपनी की पहचान कर ली है। उन्होंने कहा कि यह घटना मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चडूरा विधानसभा क्षेत्र के क्रालपोरा इलाके में हुई।
उन्होंने कहा कि हमने सभी तथ्य एकत्र कर लिए हैं और आधिकारिक रूप से चडूरा पुलिस स्टेशन को अवगत करा दिया गया है। हमारे जवानों के साथ ऐसा करने वालों से हम कानूनी तरीके से निपटेंगे। हम इस पर कार्रवाई करेंगे।
जम्मू में उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाएं बिलकुल स्वीकार्य नहीं हैं। कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह देखने वाली बात है कि जवानों ने कितना धैर्य दिखाया है। हमारे सुरक्षा बल अनुशासित हैं। जवानों ने सर्वोच्च दर्जे का धैर्य बनाए रखा है।
इस बीच लखटकिया और गृह मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा मामलों की विशेष सचिव रीना मित्रा कश्मीर घाटी में सुरक्षा हालात का जायजा लेने कल श्रीनगर जाएंगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा में दोनों वरिष्ठ अधिकारी सीआरपीएफ तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे और हालात का जायजा लेंगे। (भाषा)