बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों का साम्राज्य, वीकेंड पर उमड़ी भीड़

हिमा अग्रवाल
रविवार, 13 अगस्त 2023 (20:46 IST)
Banke Bihari temple : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए रविवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा। वीकेंड पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने घूमने का मन बनाया और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंच गए। कुछ लोग 15 अगस्त मंगलवार होने के चलते दो-तीन दिन का भ्रमण कार्यक्रम बनाकर राधा-कृष्ण नगरी पहुंचे।

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी में आज भक्तों की भीड़ बेतहाशा हो गई। जनसैलाब के चलते स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और सुरक्षा व्यवस्था धराशायी हो गई। ठाकुर द्वारे पहुंचे भक्तों को गलियों से लेकर मंदिर परिसर तक उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खुद को भीड़ में फंसा पाकर भक्त रेलिंग कूदकर खुश को बचाने का प्रयास रते नजर आए।

वीकेंड पर बांके बिहारी मंदिर के पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर प्रवेश द्वार से लेकर बांकेबिहारी बाजार और फहाहारी बाबा की गोशाला तक दिखाई दिया। जैसे ही बांके बिहारी मंदिर के कपाट खुले श्रद्धालु अपने इष्ट के दर्शनों के लिए जयकारे लगाते हुए परिसर में पहुंच गए।

धर्मनगरी वृंदावन को भक्तों की बड़ी तादाद के चलते जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। जिला प्रशासन को उम्मीद थी कि रविवार और 15 अगस्त होने के चलते यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। जो जाम की समस्या में इजाफा कर देगी।

पुलिस-प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए रणनीति तैयार की, लेकिन श्रद्धालुओं के दबाव के आगे सारी व्यवस्था फेल नजर आई। तस्वीरों में भक्तों का सैलाब नजर आ रहा है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये किसी अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकता है।

वैसे तो अब वृंदावन में वीकेंड और प्रमुख त्योहारों पर जनसैलाब आम हो गया है। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के अंदर-बाहरी परिसर के निकट और उसके आसपास के पूरे शहर में श्रद्धालुओं ही कृष्ण भक्ति में रंगे हुए नजर आ रहे हैं।

सड़कों पर कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है और दर्शन करने के लिए घंटों तक नंबर नहीं आ रहा है, लेकिन बांकेबिहार का आशीर्वाद पाने को आतुर भक्तों को घंटों का इंतजार भी उत्साह दे रहा है। जहां भक्तों में उत्साह है वहीं मंदिर परिसर के समीप वाली गलियों में बने घरों में लोग कैद होने को विवश हैं, क्योंकि उनके घरों के बाहर श्रद्धालुओं का साम्राज्य है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय सेना ने किस तरह नाकाम किया पाकिस्तान का ड्रोन हमला, देखिए वीडियो

LIVE: रातभर चले पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलें, भारत ने दिया करारा जवाब

India Pakistan war : एक्स पर 8000 अकाउंट्स ब्लॉक, भारत में नहीं दिखेगी इनकी पोस्ट

बीएसएफ ने सांबा में घुसपैठ के बड़े प्रयास को नाकाम किया, 7 आतंकी ढेर

भारत ने कहा- तनाव कम करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर, हमले का देंगे करारा जवाब

अगला लेख
More