आतिशी को क्राइम ब्रांच का नोटिस, 5 फरवरी तक मांगा जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (14:16 IST)
Crime branch notice to Atishi : केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना के घर पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को उनके घर पहुंची। विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में क्राइम ब्रांच ने आतिशी को नोटिस दिया है। उन्हें जवाब देने के लिए 5 फरवरी तक का समय दिया गया है।
 
खबरों के अनुसार, विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में क्राइम ब्रांच ने आतिशी मार्लेना को नोटिस दिया है। हालांकि आतिशी अपने आवास पर नहीं थीं। क्राइम ब्रांच टीम ने आतिशी के आवास के अंदर और बाहर 3 घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार किया। बाद में उनके ऑफिस स्टाफ ने नोटिस रिसीव किया। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी मार्लेना ने पिछले दिनों भाजपा पर आम आदमी पार्टी (AAP) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश का आरोप लगाया था।
 
दिल्ली पुलिस ने आरोपों को गंभीरता से लिया : भाजपा ने भी इस मामले में आप नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने शनिवार को 5 घंटे के नाटकीय घटनाक्रम के बाद यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उन्हें एक नोटिस तामील कराया।
 
अपराध शाखा ने केजरीवाल से आप के उन विधायकों के नामों का खुलासा करने को कहा, जिन्होंने भाजपा द्वारा उनसे संपर्क किए जाने का दावा किया था। केजरीवाल ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि भाजपा ने दिल्ली में उनकी सरकार गिराने के लिए आप के सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है।
ALSO READ: दिल्ली पुलिस ने 5 घंटे के नाटकीय घटनाक्रम के बाद केजरीवाल को नोटिस तामील कराया, 3 दिन में मांगा जवाब
इसके बाद, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी आरोप लगाया था कि भाजपा ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस (कमल) 2.0’ शुरू किया है। आतिशी ने कहा कि उन्होंने आप विधायकों को पैसे की पेशकश कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

होली और जुमे पर संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर मौलाना साजिद रशीदी की अपील

छतरपुर टीआई सुसाइड मामले में प्रेम प्रसंग का कनेक्शन !, डिप्रेशन में खुद को मारी गोली

भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार को बताया भ्रष्‍ट, कहा मंत्री पैसे गिनने में व्यस्त

राहुल गांधी का 2 दिवसीय गुजरात दौरा शुरू, प्रमुख कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री बोले, बिहार आने से रोका तो यहीं मठ बनाऊंगा

अगला लेख
More