Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बाढ़ में घिरीं स्टार भारतीय स्पिनर राधा यादव, NDRF ने सुरक्षित निकाला

हमें फॉलो करें बाढ़ में घिरीं स्टार भारतीय स्पिनर राधा यादव, NDRF ने सुरक्षित निकाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (10:27 IST)
Gujarat floods : गुजरात के वडोदरा में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बाढ़ से हालात बने हुए। सड़कों और घरों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्पिनर राधा यादव भी बाढ़ में घिर गई। NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उनको बचाया। ALSO READ: लगातार बारिश से पानी में डूबा वडोदरा, अब सता रहा है मगरमच्छ का डर
 
बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम बहुत बुरी स्थिति में घिर गए थे। हमें सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ का बहुत-बहुत शुक्रिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपार्टमेंट पानी से घिरे हुए हैं। कार और अन्य वाहन पानी में डूबे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम नाव के सहारे लोगों को रेस्क्यू कर रही है।

24 साल की राधा यादव भारत के लिए 80 टी20 और 4 वनडे मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 90 विकेट लिए हैं। वे एक बेहतरीन फिल्डर भी मानी जाती हैं।
 
webdunia


सयाजीगंज, फतेहगंज, परशुराम भट्ठा, हरनी, मोटनाथ और हरनी-समा लिंक रोड पर रहने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, विश्वामित्री नदी का पानी शहर में घुस गया। निचले इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शहर के कई हिस्सों के साथ-साथ मुख्य सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा है, जिससे लोगों को घरों के अंदर ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
 
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में वर्षा जन्य हादसों में 29 लोग मारे जा चुके हैं। सेना, एनएडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: भारी बारिश से गुजरात में जल सैलाब, 18,000 का रेस्क्यू, 5 दिन रेड अलर्ट