नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का दूसरा मामला केरल से सामने आया। अधिकारियों के अनुसार, चीन की यात्रा करने वाला व्यक्ति के जांच में पॉजीटिव पाया गया। इस बीच ट्विटर पर NoMeat_NoCoronaVirus टॉप ट्रेड करने लगा।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला भी केरल से ही सामने आया था। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर मरीज पर पूरी तरह निगरानी रखे हुए हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ट्विटर पर लोगों से अपील की जा रही है कि Corona Virus से बचने के लिए मांस खाना छोड़ दें। क्योंकि यह घरेलू या जंगली जानवरों से मनुष्यों में फैल रहा है।
इस बीच भारत ने कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर से रविवार को 323 भारतीयों और मालदीव के 7 नागरिकों को निकाला। इसके साथ ही अब तक वहां से 654 लोगों को भारत लाया जा चुका है।