Coronavirus: कोरोना वायरस के होते हैं 6 प्रकार, क्लस्टर लक्षणों से जानें कितने हैं खतरनाक!

Webdunia
मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (15:14 IST)


युनाइटेड किंगडम (लंदन) के किंग्‍स कॉलेज की एक शरुआती रि‍सर्च में सामने आया है कि संभवत: कोवि‍ड-19 के 6 सब- डि‍वि‍जन या प्रकार हो सकते हैं। यह एक सिम्‍पटॅम्‍स ट्रैकिंग एप यानी लक्षणों को पहचानने वाले एप्‍लिकेशन की मदद से हो सका। इस रि‍सर्च से यह भी सामने आया कि कैसे इस बीमारी को लेकर एक सोच विकसित हो रही है और किस तरह से टेक्‍नोलॉजी इसस लड़ने में कारगार साबित हो सकती है।
दरअसल, इस रिसर्च के लिए ब्रिटेन और अमेरिका में करीब 1600 लोगों के डेटा का इस्तेमाल किया गया। ये सारे लोग कोरोना पॉजिटिव थे और नियमित रूप से एक एप पर अपने लक्षणों की जानकारी दे रहे थे।

इन आंकड़ों के आधार पर यह रि‍व्‍यू किया गया कि कौन-कौन से लक्षण एक साथ देखने को मिलते हैं और लक्षणों के हिसाब से कोरोना संक्रमण का प्रसार कैसे होता है।

किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ता क्लेयर स्टीव्स के मुताबि‍क इसी डाटा की मदद से ऐसे मरीजों की पहचान आसान हो सकेगी, जिनमें लक्षण ज्यादा गंभीर होने का खतरा है। साथ ही यह अध्ययन डॉक्टरों को यह समझने में मदद करेगा कि कैसे लक्षण वाले मरीजों में वायरस का संक्रमण ज्यादा गंभीर होने का खतरा है। इस अध्‍ययन में वायरस के संक्रमण की गंभीरता को समझते हुए अलग-अलग स्‍तर पर बांटा गया है।

इसमें शुरुआती 3 श्रेणी के लक्षण वालों में अधिकतम 4.4 प्रतिशत लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ती है।

कोरोना वायरस के 6 क्‍लस्‍टर

बुखार के बिना साधारण फ्लू के लक्षण: सिर दर्द, गंध का अहसास न होना, मांसपेशियों में दर्द होना, खांसी, गले का दर्द, छाती का दर्द और बुखार न होना।

बुखार के साथ 'फ्लू': सिरदर्द, गंध, खांसी, गले में खराश, स्वर बैठना, बुखार, भूख न लगना।

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल: सिरदर्द, गंध की कमी, भूख न लगना, दस्त, गले में खराश, सीने में दर्द, कोई खांसी।

स्‍टेज-1  थकान: सिरदर्द, गंध की कमी, खांसी, बुखार, स्वर बैठना, सीने में दर्द, थकान।

स्‍टेज-2 भ्रम की स्थिति होना: सिरदर्द, गंध न आना, भूख न लगना, खांसी, बुखार, आवाज बैठना, गले में खराश, सीने में दर्द, थकान, भ्रम, मांसपेशियों में दर्द।

स्‍टेज-3 पेट और सांस: सिरदर्द, गंध न आना, भूख न लगना, खांसी, बुखार, गले में खराश, सीने में दर्द, थकान, भ्रम, मांसपेशियों में दर्द, सांस की तकलीफ, दस्त, पेट दर्द।
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

इंदौर में लगे गजवा ए हिंद के पोस्‍टर के जवाब में हिंदुओं ने लिखा भगवा ए हिंद, कांग्रेस ने कहा, BJP की साजिश

अगला लेख
More