बंगाल में जय श्रीराम के नारे पर सियासी महाभारत, ममता के भड़कने पर भाजपा ने उठाए सवाल

विकास सिंह
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद भी सियासी पारा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर भाजपा लगातार ममता को झटका देते हुए उनके विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा रही है तो दूसरी ओर अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर भी तीखे होते जा रहे हैं। गुरुवार को जब मुख्यमंत्री का काफिला उत्तरी 24 परगना जिले के भाटपारा इलाके से गुजर रहा था तो कुछ लोगों के समूह ने जय श्रीराम के नारे लगाए। जय श्रीराम के नारे सुनते ही ममता भड़क गईं।

मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रुकवाकर गाड़ी से नीचे उतरकर नारे लगाने वाले लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने नारे लगाने वालों का भाजपा के लोग ठहरा दिया। घटना से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है उसमें वो लोगों को धमकाने वाले अंदाज में बंगाल से बाहर कर देने की चेतावनी भी दे रही हैं, वहीं पूरे मामले पर अब सियासत भी गर्मा गई है।

पश्चिम बंगाल के प्रभारी और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा कि ममता बनर्जी जी, आपको बांग्लादेशी घुसपैठियों पर, रोहिंग्याओं पर, आतंकवादियों पर, नकली नोट का धंधा करने वालों पर, गौ तस्करों पर, बलात्कारियों पर गुस्सा नहीं आता! भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्यारों पर भी गुस्सा नहीं आता! 'जय श्रीराम' सुनकर गुस्सा क्यों आ जाता है? इससे पहले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया था कि उनकी सरकार लोगों को जय श्रीराम के नारे लगाने से रोकती है।

इसके बाद अपनी रैलियों में खुद अमित शाह ने मंच पर जय श्रीराम के नारे लगाए थे। वहीं अब चुनाव के समय जय श्रीराम के नारे से जुड़ा विवाद जिस भाटपारा इलाके का है जहां परिणाम के बाद पिछले कई दिनों से भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो रही है। चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी को हराया है।

वहीं पूरे मामले पर वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर आनंद पांडे कहते हैं कि उत्तरी परगना में मुख्यमंत्री का जय श्रीराम के नारे लगाने वालों पर भड़कना कहीं न कहीं चुनाव में मिली हार के बाद उनकी हताशा को दिखाता है। आनंद पांडे कहते हैं कि भाटपारा वो इलाका है जहां बड़ी संख्या में हिंदी भाषी लोग रहते हैं और ममता बनर्जी का उन पर सार्वजनिक तौर पर भड़कना उनकी तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाली विचारधारा की तरफ इशारा करता है।

वो कहते हैं कि 2011 में ममता की पार्टी जब सत्ता में आई तो इसके पीछे तुष्टिकरण की नीति बहुत बड़ा कारण रही थी तब उन्होंने हिंदी भाषी लोगों को बंगाल में अतिथि बताया था और अब बाहरी बता रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आएंगे दोनों ही पार्टियां वोटरों के ध्रुवीकरण की कोशिश में किस तरह आगे बढ़ेंगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाकुंभ में आस्था का सैलाब, 54 करोड़ से ज्यादा ने किया कुंभ स्नान

जेडी वैंसः यूरोप को चीन और रूस नहीं अपनी नीतियां से खतरा

कौन हैं ज्ञानेश कुमार जो संभालेंगे चुनाव आयोग की कमान?

दिसंबर 2027 तक यमुना नदी हो जाएगी साफ, दिल्ली सरकार ने बताया यह प्‍लान

इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाए, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

अगला लेख
More