Amul Vs Nandini : कर्नाटक में छिड़ी अमूल और नंदिनी के बीच जंग, विवाद पर गर्माई सियासत

Webdunia
रविवार, 9 अप्रैल 2023 (17:23 IST)
विधानसभा चुनाव से पहले देश की दिग्गज दूध कंपनी अमूल (Amul) और कर्नाटक की मिल्क कंपनी नंदिनी (Nandini) के बीच कारोबार को लेकर छिड़ी जंग पर अब सियासत गर्मा गई है। इस लड़ाई की आंच राजनीतिक पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के बीच भी सुलग रही है। ऐसे में राज्य में राजनीतिक पार्टियों के बीच इस मामले पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं।

खबरों के अनुसार, अमूल ने इस बुधवार को ही कर्नाटक में एंट्री का ऐलान किया है और कहा है कि वो ई-कॉमर्स चैनल्स के जरिए राज्य में दूध और दूध उत्पादों की बिक्री करेगा। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

दूध की इस बिक्री को लेकर कर्नाटक में विवाद की स्थिति पैदा हो गई है, जहां अगले महीने 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ताजा घटनाक्रमों के अंतर्गत कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, विपक्षी पार्टियों को अमूल की राज्य में एंट्री के मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए।

बोम्मई ने कहा, हमें अमूल को लेकर पूरी तरह स्पष्टता है और नंदिनी एक नेशनल ब्रांड है और ये केवल कर्नाटक तक सीमित नहीं है। हमने और राज्यों में भी नंदिनी को ब्रांड के रूप में प्रचारित किया है। मुख्यमंत्री बोम्मई ने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर राजनीति रोटी सेंकने का आरोप लगाते हुए कहा, अमूल के संबंध में हमारे पास पूरी स्पष्टता है।

दरअसल ये सारा मामला तब गर्म हुआ जब अमूल ने कुछ समय पहले एक टि्वटर पोस्ट किया, जिसमें लिखा था कि दूध और दही के साथ एक ताजगी की नई लहर बेंगलुरु आ रही है, तभी से कांग्रेस सहित राज्य की विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को उठाया है।

रणदीप सुरजेवाला और डीके शिवकुमार सहित कई कांग्रेस नेताओं ने इसे भाजपा की चाल बताया है। वहीं एचडी कुमारस्वामी ने भी आरोप लगाया कि अमूल कर्नाटक में अपनी एकमात्र प्रतिद्वंदी नंदिनी को खत्म करने की बुरी सोच के साथ आ रही है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

UP: महिलाओं पर जबरन रंग डालने व अभद्रता के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात, मैदानी इलाकों में हुई बारिश

बलूचिस्तान पर अजीत डोभाल के डिफेंसिव ऑफेंस वाले पुराने बयान ने उठाया नया तूफान

तमिलनाडु के बजट से हटा रुपए का प्रतीक चिह्न, तमिल अक्षर को मिली जगह

अगला लेख
More