नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी से निकलकर राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की हालत खराब है। जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है। प्रधानमंत्री को पारदर्शिता के साथ देश के सामने जम्मू-कश्मीर की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालातों पर चर्चा के लिए मुझे बुलाया गया था और नए अध्यक्ष के लिए बैठक में चर्चा जारी है।
समितियों के रायशुमारी के बाद ही नए अध्यक्ष का फैसला किया जाएगा। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी बैठक में मौजूद हैं। राहुल गांधी भी बैठक में पहुंच चुके हैं। पार्टी के अधिकतर नेता राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए रखने के पक्ष में हैं।
समितियों की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए लिए सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मनमोहनसिंह, एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया एआईसीसी दफ्तर में मौजूद हैं। अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे और मुकुल वासनिक सबसे आगे चल रहे हैं।