Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बताया कौन है मोदी सरकार के 4 भाई?

हमें फॉलो करें कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बताया कौन है मोदी सरकार के 4 भाई?
, रविवार, 4 सितम्बर 2022 (12:32 IST)
नई दिल्ली। ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली आरंभ होने से पहले कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’ हैं। उसके 2 और भाई ED और CBI है।
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। हमने पांच अगस्त को जोरदार प्रदर्शन भी किया था। हम इस रैली से असंवेदनशील मोदी सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं कि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं। उसके दो और भाई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई हैं।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामलीला मैदान पर कांग्रेस की हल्लाबोल रैली (live updates)