उन्होंने कहा कि राज्यसभा में कुछ भी हो रहा है। वित्त मंत्री को शून्यकाल में बोलने की इजाजत मिली। फिर सदन के नेता को प्रश्नकाल में अपना पक्ष रखने दिया गया। सभापति को स्वतंत्र होना चाहिए लेकिन अफसोस...... मैंने सुझाव दिया कि सभी विपक्षी सांसदों को निलंबित कर देना चाहिए जैसे गुजरात विधानसभा में होता था।Extremely shameful act by Union Minister Smriti Irani who heckled Smt Sonia Gandhi in Parliament. Why are you silent on the corruption charges on your restaurant, Smritiji? Such behavior towards our leader is unacceptable.
— Kerala Pradesh Congress Sevadal (@SevadalKL) July 28, 2022
Shri @Jairam_Ramesh #स्मृति_ईरानी_शर्म_करो
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी पहले ही माफी मांग चुके हैं। अगर भाजपा सदस्य हमसे अपेक्षा करते हैं कि महिला नेत्री और राष्ट्रपति का सम्मान करें तो उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों नहीं दिखाया? सोनिया जी के साथ जो व्यवहार हुआ वह ठीक नहीं है। आज सोनिया जी को शारीरिक रूप से चोट पहुंच सकती थी।Was in Lok Sabha when 75 year old lady senior leader encircled & heckled pack-wolf style when all she did was walk over & speak (masked) to another senior lady panel chairperson.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 28, 2022
Disgusted to read BJP lies & false version in press.