Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

CBI निदेशक की छुट्टी पर बवाल, सड़क पर उतरे राहुल गांधी, कांग्रेस का हल्ला बोल

हमें फॉलो करें CBI निदेशक की छुट्टी पर बवाल, सड़क पर उतरे राहुल गांधी, कांग्रेस का हल्ला बोल
नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (12:53 IST)
नई दिल्ली। छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने  शुक्रवार को देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। 
 
राष्ट्रीय राजधानी में सीजीओ परिसर में सीबीआई मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

भोपाल में भी कांग्रेस कायकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस नेता शोभा ओझा समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और महाराष्‍ट्र में भी कायकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। 
 
webdunia
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई निदेशक वर्मा के खिलाफ आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे प्रकरण पर देश से माफी मांगने की मांग की। 
 
कांग्रेस ने बुधवार को सीबीआई के निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने को एजेंसी की स्वतंत्रता खत्म करने की अंतिम कवायद बताया। 
 
उधर, केन्द्र सरकार ने इस कार्रवाई का बचाव करते हुए इसे ‘अपरिहार्य’ बताया। सरकार ने दलील दी है कि सीबीआई के संस्थागत स्वरूप को बरकरार रखने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी।
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों को हटाने का सरकार का फैसला केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की सिफारिशों पर आधारित है। 
 
उल्लेखनीय है कि विवाद के केन्द्र में आए वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंगलवार देर रात आदेश जारी कर अवकाश पर भेज दिया था। समिति ने आदेश जारी कर एजेंसी के निदेशक का प्रभार संयुक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव को सौंप दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में घेराबंदी कर दो आतंकियों को मार गिराया, एक जवान शहीद