Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

5 राज्यों में करारी हार से कांग्रेस का बुरा हाल, संसद में किन मुद्दों को उठाने का है प्लान?

हमें फॉलो करें 5 राज्यों में करारी हार से कांग्रेस का बुरा हाल, संसद में किन मुद्दों को उठाने का है प्लान?
, रविवार, 13 मार्च 2022 (12:53 IST)
नई दिल्ली। 5 राज्यों में करारी हार से कांग्रेस का हाल बेहाल नजर आ रहा है। पार्टी के भीतर घमासान मचा हुआ है। आज शाम कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कुछ बड़े फैसले होने की संभावना है। इस बीच कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के लिए रविवार को पार्टी की रणनीति पर चर्चा की और समान विचाराधार वाली पार्टियों के साथ मिलकर जनहित से जुड़े अहम मुद्दों को उठाने का निर्णय किया।
 
कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हमने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। हम सत्र के दौरान जनहित से जुड़े अहम मुद्दों को उठाने के लिए समान विचाराधार वाली पार्टियों के साथ समन्वय में काम करेंगे।'
 
किन मुद्दों को उठाएगी कांग्रेस : यू्क्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी, महंगाई, बेरोजगारी, कामगारों का मुद्दा, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का मुद्दा आदि उन मुद्दों में शामिल हैं, जिन्हें इस सत्र में उठाया जाएगा।
 
बैठक में कौन-कौन से दिग्गज शामिल : इस बैठक में आनंद शर्मा, जयराम रमेश, के सुरेश, मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी आदि नेता शामिल हुए। संसद के प्रत्येक सत्र से पहले कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होती है।
 
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र का दूसरा भाग सोमवार से शुरू हो रहा है और यह 8 अप्रैल तक चलेगा। सत्र के पहले भाग में मोदी सरकार ने सदन में बजट पेश किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, CRPF जवान की हत्या का आरोपी गिरफ्तार