नई दिल्ली, कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय की पीएम मोदी पर बेहद 'अमर्यादित टिप्पणी' सामने आई है। वे कांग्रेस के अग्निपथ के विरोध में रखे गए सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उनके इस बयान के बाद देश में बवाल मच गया है। अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस भी अब इस विरोध में शामिल हो गई है।
सोमवार को सत्याग्रह नाम से किए गए अग्निपथ के विरोध कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने पीएम मोदी को लेकर बेहद 'अमर्यादित टिप्पणी' की है। सुबोध कांत सहाय के इस बयान पर बीजेपी नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है और सभी ने इस बयान को बेहद शर्मनाक बताते हुए सुबोध कांत की आलोचना की है।
कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय के विवादित बयान पर बोले झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और कहा कि -'कांग्रेस हताश और निराश है, इसलिए उनके नेता ऐसा बयान देते हैं। पीएम मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं हैं, देश के पीएम हैं'
वहीं कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला बोले- 'गांधी परिवार इन चीजों को सहमति दे रहा है, कांग्रेस अपने नेताओं पर कार्रवाई नहीं करती है, कांग्रेस बताए क्या ये सत्याग्रह है?'
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सवाल किया कि कहीं हिटलर की तर्ज पर आरएसएस की एजेंडे को पूरा करने के लिए सेना का नियंत्रित करने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा।