PM मोदी और शाह के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, इन आरोपों के साथ दर्ज कराई शिकायत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (00:29 IST)
PM Modi and Amit Shah News : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराकर दोनों पर उनके हालिया चुनाव अभियान के दौरान ‘झूठे, विभाजनकारी, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय’ बयान देने का आरोप लगाया है। विपक्षी दल ने आयोग से आग्रह किया है कि वह मोदी और शाह को चुनाव की शेष अवधि के लिए चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के संचालन से प्रतिबंधित करे और मामले की गहन जांच कराए।
 
कांग्रेस ने आयोग से अनुरोध किया कि वह महाराष्ट्र और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के उग्र और घोर उल्लंघनकारी चुनावी अभियान में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दे।
 
मोदी के खिलाफ निर्वाचन आयोग को दिए गए अपने ज्ञापन में कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के स्टार प्रचारक और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक चुनावी रैली के दौरान दिए गए कई बयानों से निर्वाचन आयोग को अवगत कराना चाहती है।
ALSO READ: महाराष्ट्र में PM मोदी बोले- कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया और गरीबों को ही लूट लिया
रमेश ने आरोप लगाया कि आठ नवंबर को मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक और धुले में आयोजित चुनावी रैलियों के दौरान कांग्रेस और उसके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए कई ‘झूठे, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय’ बयान दिए। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने बयानों में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर आरोप लगाए।
 
रमेश ने दावा किया कि मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के विरोधी थे। उन्होंने भाषण की एक प्रति साझा करते हुए कहा, इसके बाद नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वर्तमान नेतृत्व के खिलाफ आरोप लगाए और दावा किया कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के हितों का विरोध करती है।
ALSO READ: विजयपुर उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने किया जीत का दावा, जीतू पटवारी ने 37 पोलिंग स्टेशनों पर की पुर्नमतदान की मांग
वास्तव में मोदी यह दावा करने की हद तक चले गए कि कांग्रेस सक्रिय रूप से एससी, एसटी और ओबीसी के बीच अंदरूनी कलह को बढ़ावा दे रही है। रमेश ने 13 नवंबर को अपने ज्ञापन में आरोप लगाया, पूरे भाषण का लहजा और भाव वक्ता के धर्म और जाति-आधारित शत्रुता पैदा करने और फैलाने के इरादे का सबूत है।
 
रमेश ने 12 नवंबर को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक रैली में मोदी के एक भाषण का भी हवाला दिया और कहा कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों के खिलाफ अपने झूठे और निराधार आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि आरोपों के अलावा मोदी ने फिर से दावे किए और बयान दिए, जो सीधे तौर पर चुनावी कानूनों का उल्लंघन हैं और आपराधिक कानून के तहत अपराध करने के समान हैं।
ALSO READ: युद्ध और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था : नरेंद्र मोदी
कांग्रेस नेता ने निर्वाचन आयोग से इस मामले की गहन जांच करने और महाराष्ट्र में भाजपा के उग्र और स्पष्ट रूप से उल्लंघनकारी’ चुनावी अभियान में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश देने का आग्रह किया।
 
रमेश ने आयोग से शेष चुनाव अवधि के लिए मोदी पर चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश देने का भी आह्वान किया। उन्होंने आयोग से ऐसा कोई भी आदेश पारित करने का आग्रह किया जो उचित हो। शाह के खिलाफ शिकायत करते हुए अपने ज्ञापन में रमेश ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक और मौजूदा केंद्रीय गृहमंत्री शाह द्वारा दिए गए कुछ बयानों को आयोग के ध्यान में लाने के लिए उससे संपर्क करने के लिए बाध्य है।
 
उन्होंने कहा कि ये बयान आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के साथ-साथ मौजूदा चुनावी कानूनों का ‘घोर’ उल्लंघन हैं। रमेश ने आरोप लगाया कि 12 नवंबर को झारखंड के धनबाद में एक चुनावी रैली के दौरान शाह ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों के बारे में कई झूठे, विभाजनकारी, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय बयान दिए।
ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने
रमेश के मुताबिक, अपने भाषण के दौरान शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के खिलाफ हैं और देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। कांग्रेस नेता ने शाह द्वारा दिए गए बयानों वाला वीडियो संलग्न करते हुए ज्ञापन में कहा, झारखंड में भाजपा के अभियान में जो आम विमर्श बन गया है, उसके तहत शाह ने कांग्रेस पर एसटी, एससी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनकर उसे एक विशेष धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को देने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है।
 
उन्होंने कहा, अमित शाह के बयान मतदाताओं को धर्म और जाति के आधार पर उकसाने के एकमात्र इरादे से दिए गए हैं, ताकि वोटों को लामबंद किया जा सके और सांप्रदायिक असुरक्षा को भड़काकर मतदाताओं को भाजपा के लिए वोट करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
 
शाह के खिलाफ शिकायत करते हुए अपने ज्ञापन में रमेश ने निर्वाचन आयोग से मामले में गहन जांच करने और झारखंड में भाजपा के घोर उल्लंघनकारी चुनावी अभियान में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश देने का आग्रह किया।
ALSO READ: Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी
उन्होंने आयोग से शाह के शेष चुनाव अवधि के लिए चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश देने का भी आग्रह किया। रमेश ने आयोग से ऐसा कोई भी आदेश देने का आग्रह किया जो वह उचित और उपयुक्त समझे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

TRF के खिलाफ एक्शन में भारत, UNSC में दिए आतंकी संगठन के खिलाफ सबूत

मेक्सिको में लाइवस्ट्रीम के दौरान इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या

असम राइफल्स को बड़ी सफलता, भारत म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादी ढेर

Weather Update: दिल्ली में फिर बढ़ने लगी गर्मी, IMD का देश के अनेक राज्यों में बारिश का अलर्ट

LIVE: पुलवामा के त्राल में मुठभेड़, TRF को UN की आतंकी सूची में शामिल कराने के प्रयास तेज

अगला लेख