कांग्रेस ने दी सफाई, अजमल 'भाजपा के मुखपत्र', उनका संप्रग से कोई लेनादेना नहीं

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2023 (16:44 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के नेता बदरुद्दीन अजमल के एक कथित बयान को लेकर बुधवार को उन पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि वह भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) की तरह 'भारतीय जनता पार्टी के एक मुखपत्र' हैं।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि अजमल कुछ भी दावा करें, लेकिन अब उनका संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) से कोई लेनादेना नहीं है। मीडिया की कुछ खबरों के अनुसार अजमल ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि असम में कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से रात के समय 'पैकेट' लेते हैं।
 
रमेश ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि सांसद बदरुद्दीन अजमल ने असम में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ पूरी तरह से अस्वीकार्य और बकवास बयान दिया है। यह स्पष्ट रूप से अपमानजनक है। यह सच है कि पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने मिलकर लड़ा था। यह फैसला करना कांग्रेस के लिए आसान नहीं था। लेकिन यह फैसला इस विश्वास के साथ किया गया कि अजमल एक भरोसेमंद साथी साबित होंगे तथा प्रदेश और देश में धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करेंगे।
 
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि चुनाव नतीजों के बाद स्पष्ट हो गया है कि अजमल ने असम के मुख्यमंत्री की सहमति से काम किया। दोनों ने आपस में सिर्फ इसी मकसद से रिश्ता बनाया कि कांग्रेस और उसके नेतृत्व को बदनाम किया जाए।
 
रमेश ने कहा कि देश में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' और असम में अलग से निकाली गई 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद मुख्यमंत्री और अजमल कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अजमल कुछ और नहीं, बल्कि एआईएमआईएम जैसी कुछ पार्टियों की तरह ही 'भाजपा के मुखपत्र' हैं। कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि अब अजमल का संप्रग के साथ कोई लेनादेना नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

Pakistan के समर्थन में उतरा चीन, कहा- पाकिस्तान का करेंगे समर्थन

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

भारत आएंगे रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन, स्‍वीकारा PM मोदी का न्‍योता, होगी हाईलेवल मीटिंग

अगला लेख
More