कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, राफेल सौदे से प्रधानमंत्री को सीधे लाभ हुआ

Webdunia
गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (22:10 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुरुवार को सीधे हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राजग सरकार की ओर से किए गए हस्ताक्षर से राफेल सौदे के लाभ सीधे उनकी जेब में गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी राफेल सौदे के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने में डरेगी नहीं।
 
कांग्रेस ने आंदोलन की महीनेभर की एक योजना बनाई है। इस दौरान पूरे देश में सभी जिलों और राज्य मुख्यालयों पर संवाददाता सम्मेलन और प्रदर्शन की योजना है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस राफेल सौदे, जिस पर हस्ताक्षर हुए हैं, के लाभ सीधे प्रधानमंत्री की जेब में गए हैं। हम इसे पूरे देश के सामने उजागर करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि इसी कारण से प्रधानमंत्री राफेल सौदे पर एक बयान देने की बजाय उद्योगपतियों के साथ मीडिया और हमारे नेताओं को धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस नेता किसी से भी डरते नहीं हैं और मैं यह कह सकता हूं कि आपको भी किसी से डरना नहीं चाहिए।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि राफेल सौदे का 1,30,000 करोड़ रुपए का ठेका एक बड़े उद्योगपति को दिया गया जिसने अपनी कंपनी मात्र 12 दिन पहले ही खोली थी और उन पर बैंकों का 45,000 करोड़ रुपए बकाया है।
 
कांग्रेस ने अपने आंदोलन के तहत देशभर में 25 अगस्त से 6 सितंबर तक राफेल सौदे पर श्रृंखलाबद्ध संवाददाता सम्मेलन करने की योजना बनाई है। पार्टी ने इसके साथ ही जिला एवं राज्य स्तरीय आंदोलनों की भी योजना बनाई है, जो 7 सितंबर से शुरू होंगे। इस अभियान को सभी राज्य मुख्यालयों में 16 से 30 सितंबर तक ले जाया जाएगा, जहां पार्टी द्वारा राफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए धरना और प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
 
अनिल अंबानी नीत रिलायंस समूह ने कांग्रेस के कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेजकर उन्हें ऐसे आरोप लगाने से परहेज करने को कहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

आतिशी 21 सितंबर को लेंगी CM पद की शपथ, 5 मंत्री भी लेंगे शपथ

अगला लेख
More