Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस का बड़ा आरोप, येदियुरप्पा ने की 10 करोड़ में विधायक खरीदने की पेशकश, कहां से आए इतने रुपए...

हमें फॉलो करें कांग्रेस का बड़ा आरोप, येदियुरप्पा ने की 10 करोड़ में विधायक खरीदने की पेशकश, कहां से आए इतने रुपए...
, शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (11:45 IST)
नई दिल्ली। कर्नाटक में विधायकों को पैसे की पेशकश से जुड़ा भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा की बातचीत वाला आडियो टेप सामने आने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं येदियुरप्पा राज्य में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार गिराने का प्रयास कर रहे हैं। पार्टी ने दावा किया कि येदियुरप्पा जी एक-एक विधायक को 10 करोड़ रुपए देने की पेशकश कर रहे हैं। पार्टी ने सवाल किया कि विधायकों को देने के लिए भाजपा के पास इतने रुपए कहां से आए हैं?
 
पार्टी ने यह भी कहा कि यह मुद्दा सोमवार को संसद में उठाया जाएगा और इस मामले में उच्चतम न्यायालय को भी संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि टेप में उसका उल्लेख किया गया है।
 
कांग्रेस के संगठन महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'कर्नाटक से शुक्रवार को जो खबर आई इससे पूरा देश सकते में हैं। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आडियो टेप जारी कर राज्य की निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रयासों को बेनकाब कर दिया।'
 
उन्होंने दावा किया, 'मैंने ऑडियो क्लिप सुनी है। येदियुरप्पा जी एक-एक विधायक को 10 करोड़ रुपए देने की पेशकश कर रहे हैं। एक विधायक को मंत्री पद और कुछ बोर्डो की जिम्मेदारी देने को बात कर रहे हैं। वह खुद नरेंद्र मोदी और अमित शाह का हवाला दे रहे हैं।'
 
वेणुगोपाल ने पूछा, 'भाजपा किस तरह की राजनीति पर उतर आई है? विधायकों को देने के लिए भाजपा के पास करोड़ों रुपए कहां से आए?' उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। भाजपा पहले भी खरीद-फरोख्त के जरिये सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर चुकी है। इस तरह की राजनीति की कड़ी निंदा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ हो जाए, हमें पूरा भरोसा है कि कर्नाटक की सरकार बनी रहेगी।' उन्होंने कहा, 'हम पूछना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस मामले में कार्रवाई करेंगे या नहीं?'
 
200 करोड़ में 20 विधायकों को खरीदने का प्रयास : पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया, 'मोदी जी, अमित शाह जी और येदियुरप्पा जी की बदनाम तिकड़ी ने देश में संविधान और प्रजातंत्र को रौंद डाला है। ये गैंग ऑफ थ्री बन गए हैं जिनका किसी तरह सत्ता हासिल करना एकमात्र मकसद है।' उन्होंने कहा, 'इस टेप के जरिये अब मोदी और अमित शाह की भूमिका सामने आ गयी हैं। गैंग ऑफ थ्री कर्नाटक की चुनी हुई सरकार को गिराना चाहते हैं। 200 करोड़ रुपए में 20 विधायकों को खरीदने करने की कोशिश की गई है। यहां तक कि उच्चतम न्यायालय को भी मैनेज करने की बात हो रही है।' उन्होंने सवाल किया, 'क्या सीबीआई और ईडी की छापेमारी येदियुरप्पा पर करवाएंगे?'
 
सुरजेवाला ने कहा, 'क्या देश की उच्चतम न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेकर मोदी जी, भाजपा अध्यक्ष, येदियुरप्पा तथा दूसरे संबंधित नेताओं को नोटिस जारी नहीं करनी चाहिए?' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोमवार को यह मामला संसद में उठेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी बदल देंगे वाराणसी की तस्वीर, शहर को मिलेगी 2000 करोड़ की सौगात