अलीगढ़। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ दिए गए बयानों से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका वाड्रा और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ अलीगढ़ की सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है।
खबरों के अनुसार एडवोकेट प्रदीप गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई इस शिकायत में एक टीवी चैनल के एंकर का नाम भी शामिल है। इस मामले की 24 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।
शिकायत में कहा गया है कि इन नेताओं और पत्रकार ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कई आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिए हैं। कोर्ट ने शिकायत मंजूर कर ली है। मामले की सुनवाई 24 जनवरी 2020 को होगी।