आंध्रप्रदेश में बाढ़ का कहर, सरकार ने की 20 पीड़ितों को मुआवजे की घोषणा, बचाव एवं राहत अभियान जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (18:08 IST)
Compensation announced to flood victims in Andhra Pradesh : आंध्रप्रदेश में विजयवाड़ा के कुछ हिस्सों में बचाव एवं राहत अभियान जारी रहने के बीच मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में वर्षाजनित घटनाओं में जान गंवाने वाले 20 लोगों के परिजनों के लिए बुधवार को 5-5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
ALSO READ: Weather Update: गुजरात में फिर भारी बारिश, क्या है आंध्रप्रदेश और तेलंगाना का हाल?
राज्य में कई हिस्सों में खासकर विजयवाड़ा में वर्षा एवं बाढ़जनित घटनाओं में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है।  अधिकारियों के साथ 'टेलीकॉन्फ्रेंस' के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देश दिया कि वे मृतकों के परिजनों की पहचान करें ताकि उनके शव उन्हें सौंपे जा सकें या सरकार की ओर से उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। बुधवार सुबह नाश्ते के 2.3 लाख पैकेट वितरित किए गए जबकि दोपहर और रात के खाने के लिए 4.5 लाख पैकेट भोजन तैयार किया जा रहा है।
नायडू ने एक बयान में कहा कि सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 5.5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी घट जाने के बाद अब घर-घर जाकर राहत पहुंचाने का मौका है। उन्होंने अधिकारियों को पानी, बिस्किट, फल और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अधिकारियों को किफायती मूल्य पर सब्जियां बेचने के लिए चलता-फिरता बाजार शुरू करने का निर्देश भी दिया गया।
 
युद्धस्तर पर सफाई कार्य शुरू करने के अलावा नायडू ने अधिकारियों से शीघ्रता से बिजली बहाल करने को भी कहा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि अब वायरल ज्वर फैलने का डर है, ऐसे में अधिकारी पर्चों के माध्यम से इन खतरों के बारे  में जागरूकता फैलाएं तथा हर वार्ड कार्यालय में चिकित्सा शिविर लगाएं।
ALSO READ: आंध्रप्रदेश और तेलंगाना बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, जरूरतमंदों को प्रदान की सहायता
बुधवार सुबह नाश्ते के 2.3 लाख पैकेट वितरित किए गए जबकि दोपहर और रात के खाने के लिए 4.5 लाख पैकेट भोजन तैयार किया जा रहा है। इस बीच सफाई कार्य के लिए 50 अग्निशामक यंत्रों को काम पर लगाया गया है। आंध्रप्रदेश में 3,312 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। सरकारी मशीनरी ने 35 में से  8 टूटी सड़कों को ठीक करने में कामयाबी हासिल की। ​​इसके अलावा 1.69 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में खड़ी कृषि फसलें  और 18,424 हैक्टेयर में खड़ी बागवानी फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध

Indore में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, वीडियो भी बनाया, आरोपियों में नाबालिग भी

वायु प्रदूषण : Delhi-NCR में लागू होगा ग्रैप-3, जानिए क्या होंगी पाबंदियां

LIVE: EC की सख्ती जारी, महाराष्ट्र में देश के 8 बड़े नेताओं के सामान की चेकिंग

AAP के महेश खींची बने दिल्ली के अगले महापौर, BJP के किशन लाल को 3 वोटों से हराया

अगला लेख
More