Weather Update: राजस्थान में शीतलहर की स्थिति, यूपी में छाया घना कोहरा

Webdunia
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (08:22 IST)
नई दिल्ली। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तरप्रदेश और उस से सटे हुए बिहार पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार के ऊपर दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश तक फैली हुई है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 1 जनवरी के आसपास पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है। पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत के न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है। दिल्ली और एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के एक या दो इलाकों में शीतलहर की स्थिति पैदा हो गई है।

ALSO READ: दिल्ली में 3 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप बढ़ने का अनुमान, तापमान में आएगी और भी गिरावट
 
स्काईमेट के अनुसार ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। विदर्भ के कुछ हिस्सों, ओडिशा के शेष हिस्सों, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मध्य और पूर्वी उत्तरप्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों तथा तटीय तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई और मराठवाड़ा में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।



ALSO READ: बारिश और बर्फबारी से गिरा तापमान, शीतलहर से बढ़ा सर्दी का सितम
 
अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत के न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति तेज हो सकती है। हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। 1 से 3 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। पश्चिमी हिमालय में 4 जनवरी से बारिश और हिमपात की गतिविधियां काफी बढ़ जाएंगी।



दिल्ली में जारी है सर्द हवाओं का कहर : देश की राजधानी दिल्ली में जारी सर्द हवाओं का कहर के बीच गुरुवार को तापमान जबर्दस्त गोता लगाते हुए 3.4 डिग्री पर जा पहुंच गया, जो कि सामान्य से 4 अंक नीचे है। 4 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार है, क्योंकि 4 से 7 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।



मध्यप्रदेश में नए साल से पहले पड़ेगी कड़ाके की ठंड : मध्यप्रदेश में नए साल से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी अलर्ट में घना कोहरा छाए रहने और ओस पड़ने की आशंका जताई गई है।
 
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलनी पहले ही शुरू हो चुकी है, क्योंकि गुरुवार सुबह 4 जिलों- रायसेन, धार, ग्वालियर और गुना में न्यूनतम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
विभाग ने कहा कि शुक्रवार सुबह से शुरू होने वाले अगले 2 दिनों में ग्वालियर, रायसेन, सिवनी और सागर सहित 8 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने की आशंका है। शुक्रवार सुबह से शुरू होने वाले अगले 2 दिनों में भोपाल, जबलपुर, रायसेन, दतिया और मंडला सहित 23 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ने का एक और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौपेंगे सत्ता

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

छठ पूजा पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की 2 ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या, सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़

मौसम बदलने के साथ ही बदला रामलला का राग-भोग

अगला लेख
More