नई दिल्ली। दीपावली के त्योहार से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में 3 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसके अलावा IGL ने दिल्ली में घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत 53.59 रुपए प्रति SCM तक बढ़ा दी है। शनिवार यानी 8 अक्टूबर से से बढ़े हुए रेट लागू हो जाएंगे।
खबरों के अनुसार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शुक्रवार को तगड़ा झटका देते हुए राजधानी दिल्ली में सीएनजी (CNG) के दाम 75.61 रुपए से बढ़ाकर 78.61 रुपए कर दिए हैं। वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की नई कीमत 78.17 रुपए से बढ़कर 81.17 हो जाएगी।
इसके अलावा IGL ने दिल्ली में घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत 53.59 रुपए प्रति SCM तक बढ़ा दी है। वहीं सीएनजी की कीमत दिल्ली में 75.61 रुपए से बढ़कर 78.61 रुपए हो जाएगी। गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी की कीमत 53.46 रुपए प्रति SCM होगी, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 51.79 रुपए प्रति SCM होगी।
नई कीमत शनिवार यानी 8 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। गौरतलब है कि एक हफ्ते में सीएनजी के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Edited by : Chetan Gour