शराब नीति केस में CM केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दोनों आरोपी, ED ने दर्ज की चार्जशीट

Webdunia
शुक्रवार, 17 मई 2024 (18:28 IST)
Delhi Liquor Policy: दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्‍किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां स्‍वाति मालीवाल का मामला सुर्खियों में है, वहीं अब शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP पार्टी के साथ ही अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने आरोपी बनाया है। ED ने 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

शनिवार को होगी सुनवाई: दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट में शनिवार दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। इस मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। हाल ही में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है।

ये आठवीं चार्जशीट है: ईडी द्वारा इस मामले में दायर की गई ये आठवीं चार्जशीट है, जिसमें उसने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले सप्ताह एजेंसी ने बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता और चार अन्य के खिलाफ इसी तरह की शिकायत दर्ज की थी। ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया था।

क्‍या हैं सीएम केजरीवाल पर आरोप : बता दें कि केजरीवाल आरोप है कि उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आम आदमी पार्टी के नेताओं और अन्य लोगों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कथित घोटाले के लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार हैं।

एलजी ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश : बता दें कि कथित शराब घोटाला मामला दिल्ली सरकार की उत्पाद शुल्क नीति (2021-22) को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शराब नीति में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था।

कब हुई दर्ज हुई थी FIR: बता दें कि ईडी ने सीबीआई की एफआईआर का संज्ञान लेते हुए 22 अगस्त 2022 को शराब नीति में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को एफआईआर दर्ज की गई थी।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

साल 2024 में 12000 करोड़ रुपए का यातायात जुर्माना, 9000 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तराखंड में 6 बांग्लादेशियों और उनकी सहायता करने के आरोप में 2 भारतीय गिरफ्तार

Supreme Court : भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

योगी की नगरी में बनेगा 236 करोड़ रूपए का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

Punjab: आईएसआई को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गुरदासपुर से 2 लोग गिरफ्तार

अगला लेख