चीनी सेना ने डेपसांग में भारतीय सेना को गश्त करने से रोका, सियाचिन में पाक सेना बढ़ी

Webdunia
शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (15:55 IST)
पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना की बढ़ती संख्या से भारत का अपने पारंपरिक पेट्रोलिंग पॉइंट पीपी 10 से लेकर 13 तक का संपर्क कट गया है।
 
एक अंग्रेजी अखबार का दावा है कि चीन ने टुकड़ियां तैनात कर भारतीय सेना की गश्त रोक दी। अखबार के अनुसार हाल ही में हुए तनाव के कई हफ्ते पहले ही चीनी सेना ने डेपसांग मैदानों में भारत का संपर्क अपने ही क्षेत्र से काटने की चाल चली है। 
 
सूत्रों के अनुसार डेपसांग प्लेन्स इलाके में चीन ने अपनी दो ब्रिगेड तैनात की हैं, जिससे भारत का अपने पारंपरिक पेट्रोलिंग पॉइंट पीपी 10 से लेकर 13 तक का संपर्क कट गया है। हालांकि पिछले कई वर्षों से भारतीय सेना इन क्षेत्रों में नियमित तौर पर पेट्रोलिंग नहीं कर रही थी।
 
डेपसांग प्लेन्स भारत के लिए सामरिक महत्व का है। 972 वर्ग किमी में फैला डेपसांग प्लेन्स लद्दाख की इकलौती जगह है, जहां की जमीन बिल्कुल समतल है और इसके अलावा पूर्व में काराकोरम पास के नजदीक स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दौलत बेग ओल्डडी पोस्ट से महज 30 किलोमीटर दूर है। 
सेना के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान भी इस मौके का फायदा उठाना चाहता है और इसी कारण नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना नियमित रूप से संघर्ष विराम उल्लंघन और घुसपैठ के प्रयासों में लगी है। 
 
भारतीय सेना के लिए अब एक और मोर्चे पर ध्यान देना जरूरी है, बताया जा रहा है कि नियंत्रण रेखा के पास सियाचीन की तरफ भी पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि सियाचीन डेपसांग मैदानों के 80 किमी पश्चिम में स्थित है। 
 
इसके मद्देनजर सेना की इंजीनियरिंग कॉर्प्स और बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने पैंगोंग को जोड़ने वाली 17,000 फीट से ऊंची चांगला पास और खरदुंगला पास को बर्फ से साफ रखने का इंतजाम कर लिए हैं। सेना का कहना है कि वे दारचा-पदम-नीमू-लेह सड़क दिसंबर-जनवरी में भी बर्फ से मुक्त रखी रहेगी, ताकि सप्लाई चेन बरकरार रहे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

ओडिशा में ट्रैक्‍टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र

अगला लेख
More