Joshimath landslide : जोशीमठ आपदा प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 11 जनवरी 2023 (22:34 IST)
जोशीमठ में भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दौरे पर हैं और रात्रि प्रवास भी वहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले उनकी प्राथमिकता आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना और उनको अंतरिम राहत प्रदान करना है। मुख्यमंत्री धामी ने यह भी स्पष्ट किया है कि आपदा से आहत लोगों को दी गई अंतरिम राहत अंतिम राहत नहीं है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि जमीन से निकलने वाले पानी का फ्लो आधा हो गया है, जो राहत देने वाला है, हमारी सरकार का पहला लक्ष्य है कि जोशीमठ के लोगों का पुर्नवास हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी भवनों को तोड़ना प्रशासन और सरकार का उद्देश्य नहीं है। क्षेत्र में वैज्ञानिकों और सभी विभागों की टीमें काम कर रही हैं, कुछ रिपोर्ट आ गई हैं और कुछ बाकी हैं।

उन्होंने कहा कि आपदा में बेघर हुए लोगों के पुनर्वास और मुआवजे के लिए कमेटी बना दी गई है। इसके बाद ही पूरी तरह से राहत मिल सकेगी। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पूरी टीम जोशीमठ आपदा क्षेत्र की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है, बद्रीविशाल के आशीर्वाद से जोशीमठ पहले जैसी स्थिति में आ जाएगा। जोशीमठ की आपदा के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि पूरा उत्तराखंड खतरे में है, यह गलत तथ्य है और गलत माहौल बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड ने भविष्य के लिए सचेत किया है कि सभी पर्वतीय क्षेत्रों की समीक्षा कि जाए, उनकी धारण क्षमता का आंकलन हो, यदि धारण क्षमता से अधिक निर्माण हो रहा है तो उसे तुरंत रोकना होगा।

जोशीमठ में सर्द हवा और खराब मौसम भी राहत व बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बुधवार का रात्रि प्रवास जोशीमठ में ही करेंगे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों की जानकारी भी लेंगे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Operation Sindoor: रात में 1 बजकर 5 मिनट पर अटैक, 25 मिनट में 21 ठिकाने ध्‍वस्‍त और फिर...

विमानन कंपनियों ने रद्द की सैकड़ों उड़ानें, लोग इन स्थानों पर नहीं कर सकेंगे विमान यात्रा

ऑपेरशन सिन्दूर से पहले भारतीय सेना का संस्कृत ट्वीट: "प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः", जानिए अर्थ

जैश सरगना मसूद अजहर के 14 परिजन हलाक, भारत की कार्रवाई में बेटे हुजैफा की भी मौत

Live: भारत ने बताया, पाकिस्तान में घुसकर क्यों किया ऑपरेशन सिंदूर?

अगला लेख
More