Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल की पीएम मोदी को चिट्‍ठी, ऑनलाइन बेटिंग पर बैन की मांग

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल की पीएम मोदी को चिट्‍ठी, ऑनलाइन बेटिंग पर बैन की मांग
, शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (10:40 IST)
Chhatisgarh news in hindi : छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, एपीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूआरएल इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग की।
 
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पत्र को शेयर करते हुए कहा कि विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है तथा इसके संचालक एवं स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच महादेव बेटिंग एप मामले में ईडी की सख्‍ती से राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई थीं। इसमें सीएम भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया और भाजपा ने इस मामले में भुनाने का भरसक प्रयास किया।
 
हालांकि मतदान समाप्त होने के बाद सट्टा एप के मुख्य आरोपी ने दावा किया कि उसने किसी नेता को कोई पैसे नहीं भेजे थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : नकली भारतीय करेंसी का कारोबार करने वाले 7 लोग गिरफ्तार