देहरादून। केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड में स्थित चारधाम को रेल लाइन से जोड़ने में लगभग 40,000 करोड़ रुपए का खर्च आने की संभावना है।
यहां शुरू हुए उत्तराखंड के पहले इन्वेस्टर समिट को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चारधाम को रेल लाइन से जोड़ने में लगभग 40 हजार करोड़ की लागत आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में ऋषिकेश से रेल लाइन जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है और यहां पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। गोयल ने प्रकृति के साथ समन्वय बनाते हुए विकास कार्य करने पर जोर दिया ताकि प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता बनी रहे। रेलमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रोद्यैगिकी आदि उद्योग लगाए जाए ताकि युवा वर्ग इसका लाभ उठा सकें और पलायन भी रुके। (भाषा)