PM मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 में पहले या दूसरे स्थान पर होगा : चंद्रबाबू नायडू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 18 जनवरी 2025 (16:50 IST)
Chandrababu Naidu News : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के विकास के लिए डबल इंजन सरकार को आवश्यक बताते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि उनके नेतृत्व में देश 2047 तक दुनिया की नंबर एक या दो अर्थव्यवस्था बन सकता है। उन्होंने कहा, हमने 2014 से 2019 के बीच राजग के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश आर्थिक रूप से वेंटिलेटर पर है और केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति की जा रही ऑक्सीजन पर जीवित है।
 
नायडू ने कडप्पा जिले के म्यदुकुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)द्वारा जीती गई कुल 25 लोकसभा सीटों में से 21 सीट ‘संजीवनी’ की तरह हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश आर्थिक रूप से वेंटिलेटर पर है और केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति की जा रही ऑक्सीजन पर जीवित है। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सुप्रीमो नायडू ने कहा कि उनका दल एक करोड़ सदस्यों वाला एक क्षेत्रीय संगठन है, लेकिन इसने हमेशा राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ काम किया है।
ALSO READ: चंद्रबाबू नायडू सबसे अमीर सीएम, ममता बनर्जी के पास सिर्फ 15 लाख की संपत्ति
उन्होंने कहा, हमने 2014 से 2019 के बीच राजग के साथ काम किया है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक दुनिया में पहला या दूसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन जाएगा और मेरी महत्वाकांक्षा तेलुगु लोगों को वैश्विक स्तर पर नंबर एक स्थान पर देखना है।
 
नायडू ने कहा कि विकास केवल राज्य और केंद्र दोनों स्तर पर ‘डबल इंजन सरकारों के साथ ही सुनिश्चित किया जा सकता है, जिससे दोहरे अंकों की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पोलावरम सिंचाई परियोजना सहित कई परियोजनाओं के लिए मदद का हाथ बढ़ा रही है और उसने विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के लिए पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा, हम आपको आश्वस्त करते हैं कि पोलावरम सिंचाई परियोजना अगले दो वर्षों में पूरी हो जाएगी।
ALSO READ: Delhi Elections : भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी और अमित शाह समेत 40 नाम
मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने परियोजना के पहले चरण के लिए पहले ही 12,200 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं। बांध का ‘डायाफ्राम’ दीवार का निर्माण शुरू हो गया है। उन्होंने नदियों को आपस में जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि गोदावरी और कृष्णा नदियों को पहले ही आपस में जोड़ा जा चुका है तथा राज्य सरकार अब गोदावरी और पेन्ना नदियों को जोड़ने की योजना बना रही है।
 
तेदेपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव को याद करते हुए नायडू ने कहा कि पूर्व नेता की कुछ पहल, जैसे स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं और पिछड़े समुदायों के लिए आरक्षण राष्ट्र के लिए आदर्श बन गए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लेनदेन में धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, RBI ने बैंकों को दिए ये निर्देश

क्या भारत के लिए परेशानी बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानिए भारतवंशी विशेषज्ञ की राय

MUDA scam में ED की बड़ी कार्रवाई, CM सिद्धारमैया की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

दर्द में चीखे एक्टर, मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ, ऑटोवाले ने सुनाई उस रात की कहानी

Russia-Ukraine War : यूक्रेन-रूस जंग में 12 भारतीयों की मौत, रूसी सेना की तरफ से लड़ रहे 16 लापता, भारत सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

सभी देखें

नवीनतम

पोते की कस्टडी को लेकर अतुल सुभाष की मां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी 20 जनवरी को सुनवाई

RG rape and murder: कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

पीएम मोदी ने बांटे 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड, कहा- इससे आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

साध्वी नहीं बनी तो गंगा में कूदकर जान दे दूंगी, जूना अखाड़े से घर लौटी राखी, कहा वापस जाऊंगी

भ्रष्ट RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने सरकार से मांगी सुरक्षा, दावा ब्यूरोक्रेट और पॉलिटिकल लोगों का पूरा पैसा

अगला लेख
More