Weather Updates: उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Webdunia
गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (08:32 IST)
नई दिल्ली। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और इससे सटे भूमध्यरेखीय हिन्द महासागर के ऊपर बना हुआ है। यह औसत समुद्र तल से 4.5 किमी तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान इसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है। उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की संभावना है।
 
स्काईमेट के अनुसार एक ट्रफ रेखा भी दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती परिसंचरण तक फैली हुई है, जो दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और भूमध्यरेखीय हिन्द महासागर के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। परिसंचरण में एक और चक्रवात बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, दक्षिण हरियाणा के कुछ हिस्सों और गुजरात के कच्छ क्षेत्र और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। तटीय तमिलनाडु और दक्षिण केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के शेष हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब से बहुत खराब श्रेणी में रहा। राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश, लक्षद्वीप और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। 
इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचलप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश और हिमपात संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

India-Pakistan War News : ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला Pakistan का बड़ा झूठ, भारत ने कहा कि तनाव को देना चाहता है सांप्रदायिक रंग

मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ भेजा गया

कूटनीतिक मोर्चे पर बखूबी जंग लड़ रहे हैं विदेश मंत्री एस. जयशंकर

India Pakistan War : भारत पर हमले के लिए तुर्किए ड्रोन का इस्तेमाल, पाकिस्तान फिर हुआ बेनकाब

सिंधु जल समझौते पर विश्व बैंक ने दिया पाकिस्तान को झटका

अगला लेख
More