Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एजाज अहमद अहंगर आतंकवादी घोषित, IS के लिए कर रहा था आतंकियों की भर्ती

हमें फॉलो करें एजाज अहमद अहंगर आतंकवादी घोषित, IS के लिए कर रहा था आतंकियों की भर्ती
, गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (08:39 IST)
नई दिल्ली। कश्मीर मूल के एक व्यक्ति को बुधवार को सरकार ने आतंकवादी घोषित किया। इस खूंखार आतंकवादी के अल-कायदा से संबंध हैं और वह अन्य वैश्विक आतंकवादी समूहों के संपर्क हैं तथा भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) को फिर से शुरू करने में जुटा है।
 
एजाज अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी वर्तमान में अफगानिस्तान में बसा है और वह इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर (ISJK) के प्रमुख भर्ती करने वालों में से एक है।
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से घोषित किया कि उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है।
 
1974 में श्रीनगर में पैदा हुआ अहंगर जम्मू कश्मीर में दो दशक से अधिक समय से वांछित आतंकवादी है और उसने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय माध्यम बनाकर जम्मू कश्मीर में आतंक संबंधी रणनीतियों की साजिश रचनी शुरू कर दी है।
 
गृह मंत्रालय ने कहा कि अहंगर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है और उसने अपने कश्मीर आधारित नेटवर्क में शामिल करने के लिए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
 
अहंगर को भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (IS) भर्ती सेल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था और उसने एक ऑनलाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस प्रचार पत्रिका शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
 
अधिसूचना में कहा गया है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत चौथी अनुसूची में शामिल होने के साथ, अहंगर आतंकवादी घोषित होने वाला 49वां व्यक्ति होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाना गलत, PM नरेंद्र मोदी से करेंगे बात, 'वेबदुनिया' से बोले BJP सांसद चंद्र प्रकाश, जैन समाज के हूं साथ