Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

CBI की चार्जशीट से खुलासा, धूत ने चंदा कोचर के पति से कहा था, वह जेल में इंद्राणी के साथ कमरा साझा करेंगी

हमें फॉलो करें Chanda Kochhar
मुंबई , रविवार, 6 अगस्त 2023 (14:38 IST)
ICICI Bank loan fraud Case : वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत ने एक फ्लैट को लेकर बहस के दौरान आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से कहा था कि वह जेल में इंद्राणी मुखर्जी के साथ कमरा साझा करेंगी। आईसीआईसीआई बैंक के ऋण धोखाधड़ी मामले में सीबीआई के आरोप पत्र में यह बात कही गई।
 
आरोप पत्र के अनुसार, यह बात सुनकर दीपक कोचर बहुत गुस्सा हो गए और उन्होंने धूत से कहा कि उनकी सलाह मानें या फिर वह उन्हें बर्बाद कर देंगे। एक गवाह के बयान का हवाला देते हुए यह बात कही गई है। पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार कोचर और धूत फिलहाल जमानत पर हैं।
 
अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तार हुईं थीं और उसके बाद छह साल से अधिक समय तक भायखला जेल में बंद थीं। उन्हें मई 2022 में उच्चतम न्यायालय ने जमानत दी थी। कोचर मामले में 10000 से अधिक पन्नों का आरोप पत्र हाल ही में यहां एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दायर किया गया।
 
एक गवाह के बयान के मुताबिक, धूत और दीपक कोचर के बीच यहां चर्चगेट इलाके में सीसीआई चैंबर्स में एक फ्लैट को लेकर झगड़ा हुआ था। गवाह ने बयान में कहा कि धूत ने दीपक कोचर को बताया कि उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड को 5.38 करोड़ रुपए का भुगतान किया है और फ्लैट का मालिकाना हक विवाद से मुक्त कराया है और यह उनका है।
 
बयान के मुताबिक, इस पर दीपक कोचर गुस्सा हो गए और उन्होंने वीएन धूत को क्वालिटी एप्लायंस प्राइवेट लिमिटेड के सभी शेयर 11 लाख रुपए के अंकित मूल्य पर बेचने के लिए कहा, इस तरह फ्लैट उनके (दीपक के) पारिवारिक ट्रस्ट क्वालिटी एडवाइजर को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर चंदा आईसीआईसीआई बैंक में उनके ऋण खातों को एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) घोषित कर देंगी।
 
इस पर वीएन धूत ने उनसे (दीपक) कहा कि फ्लैट को इस तरह से स्थानांतरित न करें (कि) चंदा एक दिन मुसीबत में पड़ जाए और उन्हें इंद्राणी मुखर्जी के साथ कमरा साझा करना पड़े। इस पर दीपक कोचर बहुत गुस्सा हो गए और उन्होंने वीएन धूत से कहा कि उनकी बात मान लें अन्यथा वह उन्हें बर्बाद कर देंगे।
 
जांच एजेंसी ने कहा कि चंदा कोचर मुंबई में वीडियोकॉन समूह के स्वामित्व वाले एक फ्लैट में रहती थीं। बाद में फ्लैट को अक्टूबर 2016 में 11 लाख रुपए की मामूली राशि पर उनके पारिवारिक ट्रस्ट (दीपक कोचर इसके प्रबंध ट्रस्टी थे) को हस्तांतरित कर दिया गया, जबकि 1996 में इसका वास्तविक मूल्य 5.25 करोड़ रुपए था।
 
सीबीआई के आरोप पत्र के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिए गए कर्ज से 1000 करोड़ रुपए से अधिक का एनपीए बन गया। दस हजार पन्नों से अधिक लंबा आरोप पत्र हाल ही में यहां सीबीआई मामलों की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर किया गया। आरोप पत्र में कहा गया है कि कोचर ने 64 करोड़ रुपए की रिश्वत ली और इस तरह अपने पद का दुरुपयोग किया, जिससे बैंक को नुकसान पहुंचा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरविंद ने अंजू और नसरूल्ला के खिलाफ दर्ज कराई FIR