हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर CBI ने छापा मारा है। खबरों के अनुसार हुड्डा के रोहतक स्थित आवास पर करीब 1 घंटे से CBI की छापेमारी चल रही है।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने घर के अंदर ही मौजूद हैं। हालांकि किस मामले में छापा मारा गया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
हुड्डा पिछले कुछ दिनों से जींद उपचुनाव में प्रचार के लिए रोहतक में थे। वे रोजाना कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।
हुड्डा हो हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत पहुंचाई थी। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में हुड्डा के कार्यकाल में भूमि उपयोग लाइसेंस देने में कथित अवैधता की जांच के लिए गठित ढींगरा आयोग की रिपोर्ट खारिज कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि हुड्डा के कार्यकाल में गुरुग्राम में लाइसेंस प्रदान करने के कथित लाभार्थियों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल थे।