नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा आयोजित लेखा सहायक भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर बुधवार को जम्मू-कश्मीर में 14 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच एजेंसी ने लगभग 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जिनमें जेकेएसएसबी के सदस्य भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच एजेंसी ने लगभग 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जिनमें जेकेएसएसबी के सदस्य भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक जेकेएसएसबी की पूर्व सदस्य नीलम खजूरिया के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने जम्मू और सांबा सहित 14 जगहों पर छापेमारी की है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta