Twitter पर पॉक्सो एक्ट में केस , दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

Webdunia
मंगलवार, 29 जून 2021 (19:37 IST)
नई दिल्ली। भारत में ट्‍विटर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाने के बाद निशाने पर आए ट्‍विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अब दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
 
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दायर किया है। दरअसल राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की ओर से ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट होने की शिकायत की गई थी। माना जा रहा है कि इस मामले में ट्‍विटर के अधिकारियों से पूछताछ भी की जा सकती है। 
 
कर्नाटक उच्च न्यायालय में कार्रवाई स्थगित : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी और गाजियाबाद पुलिस से संबंधित मामले में कार्यवाही 5 जुलाई तक स्थगित कर दी। गाजियाबाद पुलिस ने हाल में उत्तर प्रदेश के शहर में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमले के मामले की जांच के संबंध में माहेश्वरी को तलब किया था।
 
उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से पेश हुए वकील प्रसन्न कुमार ने अदालत से मामले में स्थगन का अनुरोध किया था जिसके बाद न्यायमूर्ति जी नरेंद्र की एकल पीठ ने मामले में 5 जुलाई तक सुनवाई स्थगित कर दी। माहेश्वरी बेंगलुरु में रहते हैं। मामले में गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर 24 जून को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस थाना में बयान दर्ज कराने को कहा था। इसके बाद माहेश्वरी ने राहत का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था।
 
अदालत ने इसके बाद गाजियाबाद पुलिस को माहेश्वरी के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक दिया। न्यायमूर्ति नरेंद्र ने यह भी कहा कि पुलिस अगर माहेश्वरी से पूछताछ करना चाहती है तो वह डिजिटल माध्यम से ऐसा कर सकती है।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

अगला लेख
More