'बल्लामार' विधायक आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह की बोलती बंद

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। इंदौर में भाजपा के 'बल्लामार' विधायक आकाश विजयवर्गीय पर भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराजगी जाहिर कर कार्रवाई करने की बात कर चुके हैं, लेकिन भाजपा का मध्य प्रदेश संगठन आकाश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। कार्रवाई की बात तो दूर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह पार्टी विधायक की गुंडागर्दी पर भी कुछ नहीं बोल रहे हैं।

आज पार्टी दफ्तर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से जब मीडिया ने आकाश विजयवर्गीय को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सवालों को अनसुना कर दिया। भाजपा विधायक पर कार्रवाई के सवाल पर राकेश सिंह सदस्यता अभियान के बारे में बताने लगे। ऐसा नहीं है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पहली बार आकाश विजयवर्गीय को लेकर असहाय नजर आए।

इससे पहले भी इंदौर में पार्टी की सदस्यता अभियान की बैठक में भी शामिल होने के लिए राकेश सिंह ने पहले से अपना तय कार्यक्रम निरस्त कर दिया था। ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि जब प्रदेश भाजपा के मुखिया की ही बोलती बंद है तो पार्टी क्या कड़ी कार्रवाई करेगी।

नोटिस देकर मामले के पटाक्षेप की तैयारी : एक ओर भाजपा विधायक पर प्रदेश भाजपा के नेता बोलने से बच रह हैं तो दूसरी ओर पार्टी पूरे मामले की लीपापोती में जुट गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी जल्द ही आकाश को नोटिस जारी कर उनसे 15 दिन के अंदर जवाब मांग सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद अचानक भोपाल पहुंचे पार्टी अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज बंद कमरे में पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत से पूरे मामले को लेकर बंद कमरे में चर्चा की। इसके बाद पार्टी का प्रदेश संगठन आकाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी कर पूरे मामले को अनुशासन समिति को भेज सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया के वर्क एंड हॉलीडे वीजा में अब भारत भी

live : केजरीवाल शाम 4.30 बजे देंगे इस्तीफा, कौन होगा दिल्ली का नया CM?

श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में विशाल भारत को मिला विश्वदृष्टि-सम्पन्न नेतृत्व: डॉ. मोहन यादव

डॉक्टरों की 99 प्रतिशत मांगें मान लीं, पुलिस आयुक्त को हटाया जाएगा, बैठक के बाद बोलीं ममता बनर्जी

J&K Election : जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, जनता से किए कई वादे...

अगला लेख
More