उग्रवादियों को पनाह देता है कनाडा, जयशंकर ने US को बताया

Webdunia
शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (00:21 IST)
India Canada Tension: भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कनाडा पर एक और हमला करते हुए कहा कि वह देश उग्रवादियों को पनाह देता है। उन्होंने कहा कि भारत ने इस बारे में अपनी चिंताओं से अमेरिका को भी अवगत कराया है। भारत ने पहले भी कनाडा को आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह कहा है।
 
जयशंकर ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने ने पहले निजी तौर पर और फिर सार्वजनिक रूप से भारत पर कुछ आरोप लगाए थे। यदि उनकी सरकार के पास इस मामले में कुछ सबूत हैं तो हमें उपलब्ध करवाएं, हम उन पर गौर करने को तैयार हैं। 
 
ट्रूडो के रुख में नरमी : उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में 'भारत सरकार के एजेंट' का हाथ होने की बात कही थी। हालांकि अब ट्रूडो के रुख में नरमी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि वे भारत से बेहतर रिश्ते चाहते हैं। भारत एक उभरती हुई ताकत है। 
 
अमेरिका की चिंता : दूसरी ओर, भारत-कनाडा विवाद पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम उन आरोपों को लेकर चिंतित हैं जो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लगाए हैं। हम इस बारे में कनाडा के साथ निकट संपर्क में हैं। साथ ही, हमने भारत सरकार के साथ बातचीत की है और उनसे जांच में कनाडा के साथ काम करने का आग्रह किया है।
 
ब्लिंकन ने कहा- मुझे गुरुवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक का अवसर मिला जिस दौरान मैंने फिर से यह दोहराया कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि कनाडा और भारत इस मामले को सुलझाने के लिए मिलकर काम करेंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

अगला लेख
More