क्या आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं नवजोत सिद्धू?

वृजेन्द्रसिंह झाला
बुधवार, 14 जुलाई 2021 (13:17 IST)
पंजाब कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच सियासी गलियारों में इस तरह की अटकलें तेज हो गई हैं कि यदि 'दिल्ली दरबार' से सुलह का कोई संतोषजनक फॉर्मूला सामने नहीं आता है तो विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। 
 
इन अटकलों को बल सिद्धू के उस ट्‍वीट से मिला है, जिसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए उनके कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है। उन्होंने कहा कि चाहे फिर वह किसानों का मुद्दा हो, बिजली संकट, भ्रष्टाचार या फिर गुरुग्रंथ सा‍हब की बेअदबी का मामला हो, लोग भी जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है।

पंजाब कांग्रेस की कलह के बीच सिद्धू के इस ट्‍वीट को उनका 'मास्टर स्ट्रोक' माना जा रहा है। दूसरी ओर, आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि यदि सिद्धू आप में आते हैं तो उनका स्वागत ‍है। 
 
पिछले दिनों सिद्धू ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी, वहीं मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि हाईकमान का जो भी निर्णय होगा, उन्हें मंजूर होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान का फैसला यदि सिद्धू को रास नहीं आता है वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
 
ऐसा माना जा रहा है कि यदि सिद्धू आप में शामिल होते हैं तो आप आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है। पिछले चुनाव में आप 22 सीटें हासिल कर दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि कांग्रेस 117 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटें हासिल कर सत्ता में आई थी। अकाली और भाजपा गठबंधन 18 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा था। अब भाजपा और अकाली दल का गठबंधन भी टूट चुका है। 
 
पंजाब के पत्रकार हरकिशन शर्मा मानते हैं कि इसमें कोई शक नहीं कि यदि नवजोत सिद्धू आप में शामिल होते हैं तो केजरीवाल की पार्टी को विधानसभा चुनाव में फायदा होगा। क्योंकि सिद्धू भीड़ जुटाने में माहिर हैं साथ ही उनकी राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान है। लेकिन शर्मा यह भी कहते हैं कि सिद्धू का बोलने का अपना स्टाइल है, वे कई बार ऐसा भी बोल जाते हैं जिससे लोग नाराज भी हो जाते हैं। इसके साथ ही आप को चुनाव में 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे का भी फायदा मिल सकता है। 
 
हालांकि सिद्धू आप में जाएंगे या नहीं इसका फैसला दिल्ली हाईकमान के निर्णय पर टिका हुआ है। यदि कांग्रेस उन्हें किसी बड़े पद से नवाजती है तो हो सकता है इन अटकलों पर विराम लग जाए, लेकिन फिलहाल तो सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा चल पड़ी है सिद्धू आप का दामन थाम सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

अगला लेख
More