Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

CAA Protest : दिल्ली में भारी पुलिस बल तैनात, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर

हमें फॉलो करें CAA Protest : दिल्ली में भारी पुलिस बल तैनात, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से नजर
, शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (14:43 IST)
नई दिल्ली। शुक्रवार की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन हुआ। जोर बाग इलाके में भी भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को बिना शर्त रिहा करने और सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर को वापस लेने की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया। दिल्ली में प्रदर्शनों के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम और मुस्तफाबाद इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। इसके अलावा, उत्तरपूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए नजदीकी जिलों से बुलाए गए पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों की 15 कपंनियों को तैनात किया गया है। हालात पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन की मदद भी ले रही है।
 
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जामिया नगर, जामा मस्जिद और चाणक्यपुरी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) वेद प्रकाश सूर्य ने कहा, 'इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हम अमन समिति के सदस्यों के साथ उत्तरपूर्वी दिल्ली में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। शांति बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील भी लोगों से की जा रही है।'
 
दिल्ली पुलिस ने यहां बैनर लगाए हैं, जिनमें लोगों से कहा है कि निषेधाज्ञा लगी होने के कारण वह उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन न करें। उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे 213 लोगों को हिरासत में लिया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस नेता गोगोई बोले- किसने रोका है, घुसपैठियों को ढूंढो और बाहर कर दो...