नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध और समर्थन को लेकर राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 200 लोग घायल हुए हैं, इनमें 2 आईपीएस अधिकारी भी हैं।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता आरएस रंधावा ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा में 200 के करीब लोग घायल हुए हैं। इनमें 56 पुलिसकर्मी हैं, जिनमें 2 आईपीएस अधिकारी हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून अपने हाथ में न लें।
रंधावा ने बताया कि दिल्ली हिंसा के मामले में अब तक 11 केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने छत से पथराव किया। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी में दिल्ली सीआरपीएफ और आरएएफ के साथ ही अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।