Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बीएसएनएल को 4जी वोल्टी से बड़ी उम्मीदें

हमें फॉलो करें बीएसएनएल को 4जी वोल्टी से बड़ी उम्मीदें
, रविवार, 10 सितम्बर 2017 (20:51 IST)
कोलकाता। सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी की दूरसंचार सेवाओं के लिए शुरुआती काम शुरू कर दिया है जबकि उसे राष्ट्रीय स्तर पर 4जी वोल्टी सेवाओं की शुरुआत से बड़ी उम्मीदें हैं।
 
बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम ​श्री​वास्तव ने कहा, ‘हम 4जी वोल्टी सेवाओं को देश भर में शुरू किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं और सरकार से स्पेक्ट्रम मांग रहे हैं।’ 
 
कंपनी ने पिछले साल के आखिर में दूरसंचार विभाग से कहा था कि उसे 4जी सेवाओं शुरू करने के लिए 700 मेगाहटर्ज बैंड में स्पेक्ट्रम दिया जाए। कंपनी को उम्मीद है कि सरकार उसे 4जी व 5जी सेवाओं की पेशकश के लिए 700 मेगाहटर्ज में स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल की अनुमति जल्द ही दे देगी।
 
स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए बीएसएनएल को सबसे ऊंचे बोलीदाता की कीमत की बराबरी करनी होगी। हालांकि पहले उसे नीलामी में भाग लेने की जरूरत नहीं रही। 
 
वह 2016 17 के लिए 28,700 करोड़ रुपए के राजस्व की घोषणा कर सकती, है जो कि पूर्व साल में 28400 करोड़ रुपये रहा था। श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी 2018-19 में शुद्ध लाभप्रदता की उम्मीद कर रही है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर! एयरटेल लाएगा सस्ता 4जी स्मार्टफोन