नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ दिनों से सीमा पर किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं के बीच सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स ने शांति बहाली के उपायों पर सोमवार को बातचीत की।
जम्मू स्थित सीमा सुरक्षा बल की ऑक्ट्राय चौकी पर दोनों देशों के सीमा प्रहरियों के बीच शाम 5.30 बजे सेक्टर कमांडर स्तर की बात हुई जिसमें सीमा पर शांति तथा मैत्रीपूर्ण माहौल बनाए रखने के बारे में विस्तार से बातचीत हुई।
दोनों पक्षों ने उम्मीद जताई है कि सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई इस बातचीत से सीमा पर फायरिंग मुक्त और संघर्षविराम उल्लंघन मुक्त स्थिति बनाने में मदद मिलेगी जिससे कि दोनों ओर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों की दिक्कतें कम होंगी। दोनों बलों के कमांडरों में सहमति बनी कि वे परस्पर विश्वास बढ़ाने के लिए हर स्तर पर बातचीत जारी रखेंगे और सेक्टर कमांडर स्तर की अगली बातचीत 21 जून को होगी।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों की वार्ता में गत 29 मई को 2003 के संघर्षविराम समझौते को अक्षरश: लागू करने पर सहमति बनी थी लेकिन पाकिस्तान इस सहमति को दरकिनार कर पिछले कुछ दिनों से भारी फायरिंग कर रहा है। इस फायरिंग में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो चुके हैं तथा सीमावर्ती रिहायशी इलाकों में भी काफी नुकसान हुआ है। (भाषा)