यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह का जानें अपराध से सियासी सफर तक का पूरा इतिहास

विशेष प्रतिनिधि
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (17:54 IST)
BrijbhushanSharanSingh:रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बाहुबली भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली पुलिस FIR दर्ज करने जा रही है। बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग सहित 7 महिला रेसलिंग खिलाड़ियों ने यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला पहलवानों की पैरवी करते हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट के सामने बृजभूषण शरण सिंहं के अपराधिक इतिहास का भी जिक्र किया है।

बाहुबली बृजभूषण का आपराधिक इतिहास- उत्तर प्रदेश की सियासत में बाहुबली सांसद की छवि रखने वाले बृजभूषण शरण सिंह का एक लंबा अपराधिक इतिहास है। धरना दे रहे पहलवानों ने भी बृजभूषण शरण सिंह के अपराधिक इतिहास को लेकर एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें उनके खिलाफ अयोध्या, गोंडा सहित अन्य जिलों में 38 मामलों का जिक्र है। अलग-अलग लोकसभा सीट से 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह राममंदिर आंदोलन से सुर्खियों में आए थे और बाबरी विंध्वस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे बड़े नेताओं के साथ बृजभूषण भी आरोपी थे। हलांकि सितंबर 2020 बाबरी विंध्वस केस में सभी 40 नेताओं को कोर्ट ने बरी कर दिया था।

राममंदिर आंदोलन के बाद 1991 से उनका सियासी सफर शुरु हुआ था और वह गोंडा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद चुने गए थे। वैसे तो बृजभूषण शरण सिंह पर राजनीति में आने से पहले ही कई मामले दर्ज थे लेकिन बृजभूषण शरण सिंह राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार तब सुर्खियों में आए जब साल 1996 में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ टाडा के तहत मामला दर्ज हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बृजभूषण शरण सिंह पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध का आरोप लगा। वहीं बहुचर्चित हवाला कांड में भी बृजभूषण सिंह का नाम आया था।

गोड़ा, बलरामपुर और वर्तमान में कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई कई गंभीर मामले दर्ज है। जिसमें हत्या से लेकर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में मामले दर्ज है। इतना ही नहीं बृजभूषण शरण सिंह पर अपने राजनीति विरोधियों को मरवाने और जानलेवा हमला करने के भी संगीन आरोप लग चुके है। हलांकि बृजभूषण शरण सिंह पर कोर्ट में कोई आरोप साबित नहीं हो पाए और वह बरी होते चले गए। वहीं कुछ मामलों में अब भी उन पर केस चल रहे है।  

भूमफिया से लेकर शिक्षा माफिया के आरोप-बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह भाजपा के अरबपति सांसद है। जमीन के कारोबार के साथ स्कूल और कॉलेज के धंधे में बृजभूषण सिंह का बड़ा साम्राज्य है। पूर्वांचल के आधा दर्जन से अधिक जिलों में कॉलेज के साथ बृजभूषण शरण सिंह की डीम्ड यूनिवर्सिटी से लेकर डिग्री कॉलेज और महाविद्यालय है। गोंड़ा, बलरामपुर, बहराइच के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बृजभूषण शरण सिंह पर करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा करने के भी आरोप लगे है।

बाहुबली बृजभूषण का सियासी रसूख-वर्तमान में बहराइच जिले की कैंसरगज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की छवि एक बाहुबली नेता की है और उनका अपना एक साम्राज्य है। 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह मूल  रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले है और पूर्वांचल की सियासत में अपना एक वर्चस्व है। बृजभूषण शरण सिंह के सियासी रसूख का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह 5 बार भाजपा और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुने जा चके है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बेटा प्रतीक भूषण शरण सिंह गोंडा की सदर सीट से भाजपा विधायक है और उनकी पत्नी केतकी सिंह वर्तमान में गोंडां की जिला पंचायत अध्यक्ष है।  

राममंदिर आंदोलन से शुरु हुआ सियासी सफर-बृजभूषण शरण सिंह की सियासी पारी का सफर भी राममंदिर आंदोलन के साथ परवान चढ़ा। 1991 मे पहली बार सांसद चुने जाने वाले बृजभूषण शऱण सिंह बाबरी विंध्वस केस में लालकृष्ण आडवाणी के साथ आऱोपी बनाए गए बाद में कोर्ट ने उन्हें मामले बरी कर दिया। राममंदिर आंदोलन से निकले बृजभूषण शरण सिंह लालकृष्ण आडवाणी के बेहद करीब माने जाते है।

पहलवान से सांसद बने बृजभूषण शरण सिंह की मर्जी के बगैर गोंडा,बहराइच बलरामपुर और अयोध्या की सियासत का पत्ता भी नहीं हिलता है। पूर्वांचल की सियासत में हिंदुत्व के चेहरा माने जाने वाले बृजभूषण शरण सिंह की पूर्वांचल के एक दर्जन जिलों में ऐसा दबदबा है कि उनकी मर्जी के बिना पंचायत से लेकर विधायकी तक टिकट तय नहीं होते है। बृजभूषण शरण सिंह पूर्वांचल की सियासत में ठाकुरों के बड़े नेता माने जाते है और जब बृजभूषण शरण सिंह आज आरोपों में घिरे है तब सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई तरह के कैंपेन भी चल रहे है।

हेलिकॉप्टर से लेकर प्राइवेट एयरजेट के मालिक- अरबों की संपत्ति के मालिक बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपनी लाइफ स्टाइल के चलते काफी सुर्खियों में रहते है। बृजभूषण शरण सिंह के पास प्राइवेट एयरजेट से लेकर अपना खुद का हेलिकॉप्टर है। बृजभूषण शरण सिंह अपने प्राइवेट एयरजेट और हेलीकॉप्टर से ही संसदीय सीट से लेकर अपने गृह जिले के चंद किलोमीटर और देश के अन्य राज्यों तक का सफर तय करते है। प्राइवेट एयरजेट रखने वाले बृजभूषण शरण सिंह घुड़सवारी का शौक रखते है। गोंडा जिले में पुश्तैनी गांव में बृजभूषण शरण सिंह के पास लाखों की कीमत के घोड़े है। बृजभूषण शरण सिंह अपनी दिन की शुरुआत में गौ सेवा से करते है। इसके साथ अक्सर घुड़सवारी का आनंद भी लेते हुए देखा जाते है।

सम्बंधित जानकारी

सुनीता विलियम्स के बालों पर फिदा हुए ट्रंप, किया यह वादा

राजीव गांधी पर फिर बोले मणिशंकर अय्यर, जानिए अब क्या कह दिया

ट्रंप चाल से परेशान चीन ने भारत की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ

प्रणब मुखर्जी स्मारक के पास बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन का स्मारक

कर्नाटक में स्कूलों में सप्ताह में 6 दिन मिलेंगे अंडे और केले

UP में बड़ी नकल का खुलासा, प्रिंसीपल के घर में दे रहे थे परीक्षा, उत्तर पुस्तिका समेत 14 लोग गिरफ्तार

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति जेल से रिहा, महाभियोग का कर रहे हैं सामना

Manipur Violence : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 1 की मौत, 25 घायल

Manipur : इंफाल पश्चिम में मेइती लोगों का शांति मार्च रोका, सुरक्षाबलों ने आयोजकों से की यह अपील

हमारे नायक महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह, अकबर और औरंगजेब नहीं

अगला लेख
More