महिला पहलवान बोलीं, बृजभूषण के कथित यौन उत्पीड़न से आने लगा था आत्महत्या का विचार

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (22:58 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र के अनुसार एक महिला पहलवान ने दावा किया है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कथित यौन उत्पीड़न करने से वह अवसाद में थी और उसके मन में आत्महत्या के विचार आने लगे थे।
 
दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज 6 शिकायतकर्ता पहलवानों के बयानों को 1,599 पृष्ठ के आरोप पत्र में शामिल किया गया है। आरोप पत्र के मुताबिक जब उन्होंने सिंह की इच्छा का विरोध किया और समझौता करने से इंकार कर दिया तो सिंह ने बदला लेने की कथित तौर पर धमकी दी।
 
सिंह महिला पहलवानों के आरोपों को खारिज कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें मामले में फंसाया गया है।सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दिया गया बयान साक्ष्य के रूप में स्वीकार्य है और साक्ष्य अधिनियम के तहत अदालत में दिए गए बयान की पुष्टि या खंडन करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
एक पीड़िता ने कथित यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी का विवरण देते हुए दावा किया कि सिंह की हरकतों के कारण वह अवसाद में चली गई थी और उसे आत्महत्या के विचार आने लगे थे। पहलवान ने बताया कि मैंने कहा कि मैं मर जाऊंगी लेकिन सिंह के पास नहीं जाऊंगी। मैं अवसाद में चली गई थी। मेरे मन में आत्महत्या के विचार आने लगे... साथ ही यह भी सोचने लगी कि अगर मैं उनसे नहीं मिलूंगी तो वह मुझे कुश्ती नहीं लड़ने देंगे।
 
पहलवान ने दावा किया कि चूंकि उसने सिंह से मिलने से इंकार कर दिया था, इसलिए उसका नाम उन लोगों की सूची से हटा दिया गया जो प्रधानमंत्री से मिलने गए थे। एक अलग बयान में एक कथित पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह और अन्य महिला पहलवान सिंह से सामना न हो जाए, इस डर से समूह में भोजन करने जाते थे।
 
यौन उत्पीड़न की एक अन्य कथित पीड़िता ने दावा किया कि 2009 में सिंह के साथ 'समझौता' करने से इंकार करने के बाद वह 2 साल तक कुश्ती के मैदान में वापसी नहीं कर सकी। पहलवान ने दावा किया कि 2022 में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुने जाने के बाद उसे सिंह से मिलने के लिए कहा गया था, लेकिन उसके दस्तावेज के सत्यापन में कुछ समस्याएं थीं।
 
पहलवान ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज अपने बयान में कहा कि सिंह के कहने पर (विनोद) तोमर ने फाइल में उसके दस्तावेज की स्थिति को 'सत्यापित' से 'असत्यापित' में बदल दिया और 'नेताजी' (सिंह) ने कहा कि 'मैंने तुमसे कहा था कि मैं तुम्हें किसी भी टूर्नामेंट में खेलने नहीं दूंगा। तोमर डब्ल्यूएफआई के निलंबित सहायक सचिव हैं। दिल्ली मेट्रोपोलिटन अदालत ने मंगलवार को उन्हें और सिंह को 2 दिन की अंतरिम जमानत दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More