Wrestlers Protest : बृजभूषण सिंह ने लगाया राजनीति का आरोप, प्रदर्शनकारी पहलवान बोले- रावण से भी बड़ा अहंकार

Webdunia
रविवार, 30 अप्रैल 2023 (20:43 IST)
नई दिल्ली। Wrestlers Protest news : प्रदर्शनकारी पहलवानों ने रविवार को मीडिया पर खिलाड़ियों की बजाय भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखबारों को सिंह को बोलने के लिए मंच नहीं देना चाहिए। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे सिंह ने आरोपों के खिलाफ लड़ने की बात कही और इस प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया।
 
दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की है जिनमें से एक पोस्को कानून के तहत दर्ज की गई है। सिंह डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद पर पिछले 12 साल से काबिज हैं और फिर पदाधिकारी बनने के अयोग्य हैं।
 
बजरंग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मीडिया खिलाड़ियों से ज्यादा बृजभूषण का समर्थन कर रहा है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड देखो। क्या यहां बैठे या दूसरे खेलों के किसी खिलाड़ी का आपराधिक रिकॉर्ड है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में सांसद बनने से अधिक कठिन ओलिंपिक पदक जीतना है।
 
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतते हैं और वह पदक विजेताओं पर सवाल उठा रहे हैं। देश में कितने व्यक्ति सांसद बनते हैं और कितने ओलंपिक पदक जीतते हैं। अभी तक मुश्किल से 40 ओलंपिक पदक विजेता हैं और हजारों सांसद हैं ।
 
दो बार विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने कहा कि पहलवानों के आरोप राजनीति से प्रेरित होने का सिंह का दावा निराधार है। उन्होंने कहा कि हम कोई राजनीति नहीं कर रहे। हम दिल से बोलते हैं और यही वजह है कि यहां इतने लोग हमारे साथ बैठे हैं।
 
उन्होंने मीडिया से सिंह को जगह नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि आप ऐसे अपराधी को मंच कैसे दे सकते हैं। अपने आप से पूछिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आधी समस्या खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगी। ये आदमी मुस्कुराकर बोले जा रहा है । इसका अहंकार रावण से भी बड़ा है।
विनेश ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह निर्दोष साबित हो गया तो आप इसे फूलों के हार पहनायेंगे। अभी भी पहनाए जा रहे हैं। उसने क्या किया है । हम पदक जीतते हैं तो हमें हार पहनाये जाते हैं। उसने महिला खिलाड़ियों का शोषण किया है और उसे सम्मानित किया जा रहा है। मेरा अनुरोध है कि उसे मंच नहीं दे।
 
सिंह ने दावा किया है कि पहलवान डब्ल्यूएफआई पर कब्जा करना चाहते हैं और इस प्रदर्शन के पीछे सिर्फ एक परिवार (फोगाट) है ।
 
बजरंग ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि डब्ल्यूएफआई में होने के लिए प्रदेश संघ का सदस्य बनना पड़ता है। हम डब्ल्यूएफआई पर नियंत्रण नहीं चाहते। उनका बेटा उत्तर प्रदेश संघ का अध्यक्ष है और सचिव उनके बेटे का साला है। उनका दामाद भी प्रदेश संघ का सदस्य है। वह हम पर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं जबकि असल में स्थिति उलट है।
 
पहलवानों ने अधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं किए जाने की शिकायत करते हुए रात में बिजली और पानी की आपूर्ति काटने का आरोप लगाया था।
 
यह पूछने पर कि क्या अब हालात बेहतर हैं, विनेश ने कहा कि क्या आप यहां रात में रुकते हैं। मेरा अनुरोध है कि आप रात में रुके और फिर मैं आपसे पुछूंगी कि प्रशासन कितनी मदद कर रहा है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सेंसेक्स पहली बार 84,000 अंक के पार, निफ्टी भी ऑलटाइम हाई

राहुल गांधी ने की विदेश में दुर्घटना में घायल हुए युवक के परिवार से मुलाकात

Petrol Diesel Prices: हरियाणा में हुआ पेट्रोल 25 पैसे सस्‍ता, जानें अन्य राज्यों के ताजा दाम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कोलकाता ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

iPhone 16: भारत में आईफोन-16 की बिक्री, सेल शुरू होते ही स्टोर के बाहर लंबी कतारें

अगला लेख
More