Wrestlers Protest : बृजभूषण की खाप पंचायतों से अपील, गुनाह साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा...

Webdunia
रविवार, 7 मई 2023 (20:14 IST)
Brij Bhushan Sharan Singh appealed to Khap Panchayats : पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपने खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में खाप पंचायतों के भी उतर जाने के बाद रविवार को एक बयान जारी कर खाप पंचायतों से भावनात्मक अपील की है। बृजभूषण ने कहा कि एक भी गुनाह मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।

कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर जारी वीडियो में कहा, चाचा-ताऊ हम यह नहीं कहते कि आप दिल्ली न आओ, आप दिल्ली आओ, जो दिल में आए करो। मैंने पहले ही दिन कहा था कि एक भी गुनाह मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।

उन्होंने कहा, चाचा-ताऊ हमारी बात मत मानो, अगर आपके गांव की बिटिया, लड़की पहलवानी करती है तो एक मिनट उसे अकेले में बुलाकर पूछ लेना, कोई बच्चा पहलवानी करता हो, चाहे कैडेट का हो, जूनियर का हो, सीनियर का हो एक मिनट अकेले में उससे आप पूछ लेना। अगर वह कह दे कि बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, बृजभूषण सिंह ऐसे ही हैं, तो जो इच्छा होगी कर लेना।

सिंह ने कहा, महीने, दो महीने, तीन महीने बाद जब जांच रिपोर्ट आएगी, तब मेरे चाचा-ताऊ, कहीं ऐसा न हो कि आपको पछताना पड़े। लेकिन एक बात मैं हाथ जोड़कर आपसे कहना चाहता हूं कि जब भी जांच पूरी होगी। मैं आपके खाप पंचायत में आ जाऊंगा। अगर मैं गुनाहगार हूं तो आप जूते से मार-मार कर मेरी जीवन लीला समाप्त कर देना।

उन्होंने कहा, चाचा-ताऊ, मेरे खाप पंचायत के बुजुर्गों! मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा जांच में एक महीना, दो महीना या तीन महीना लगेगा। ए बच्चे (प्रदर्शनकारी पहलवान) गलती कर जाएं तो कर जाएं, मेरे बुजुर्गों हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि आप गलती न करो।

गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15वें दिन भी पहलवानों का धरना जारी है। धरने को खाप पंचायतों ने भी समर्थन दे दिया है और हरियाणा समेत कई राज्यों से खाप पंचायतों के लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं।

वीडियो में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खाप पंचायतों के वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा, चाचा ताऊ, स्वाभिमानी आदमी के चरित्र को मार दो, वह आदमी स्वयं मर जाएगा। आज यही हो रहा है। जिसके लिए मैंने सब कुछ किया, अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। भारत की कुश्ती बढ़ाने के लिए मैंने अपनी जेब से कम से कम 25 से 30 करोड़ खर्च करने का काम किया है। सांसद ने प्रदर्शन कर रही पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा, बजरंग भैया की पूरी ट्रायल करा दी गई होती, तो उन्हें पता चल जाता। विनेश महरानी की पूरी ट्रायल दिखा दी गई होती, उठा के पूरा वीडियो देख लो, तो इनका भी काम हो जाता। साक्षी मलिक आप कह रही हैं, आपको ट्रायल में कोच ने एक प्वाइंट दिया था।

उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि बच्ची के चार प्वाइंट हैं, तब आपको चार प्वाइंट मिले थे, यह बात आप भूल गईं। फेसबुक पर अपलोड किए गए इस 25 मिनट 18 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 18500 से ज्यादा लोग कमेंट तथा पांच हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल

Atishi Marlena: भोपाल के बैरसिया में खेती भी कर चुकी हैं आतिशी मर्लेना

मनोज जरांगे ने फिर भरी हुंकार, शुरू किया मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन

Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक आने दिनों में संसद में पारित होगा, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

स्वाति मालीवाल का खुलासा, क्या है अफजल गुरु से आतिशी के परिवार का कनेक्शन?

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट ने मांगी आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच पर रिपोर्ट

छतरपुर में BJP मेंबर बनने से इनकार करने पर पिटाई, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा

योगी आदित्यनाथ बोले कि पहले जो अशांति फैलाते थे, वे अब बेचैन हैं

10 साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव, रोचक तथ्य जानकर हो जाएंगे हैरान

Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल

अगला लेख
More