nuh violence : पिछले दिनों नूंह में हिंसा के बाद यहां प्रशासन और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है, ऐसे में नूंह में एक बार फिर से विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल आज ब्रजमंडल यात्रा निकालने जा रहा है। हालांकि, हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने यात्रा को मंजूरी नहीं दी है। फिलहाल, नूंह के अलावा, सोनीपत जिले में धारा 144 लगाई गई है।
जगद्गुरु परमहंस आचार्य सोहना में रोके गए
-अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक लिया। परमहंस आचार्य नूंह में शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।
स्थानीय लोगों को जलाभिषेक की अनुमति
-हरियाणा ADG लॉ ममता सिंह ने कहा, सिर्फ ग्रुप मूवमेंट पर रोक है। लोगों को जलाभिषेक पर कोई रोक नहीं है। स्थानीय लोग जलाभिषेक के लिए आ रहे हैं। आज सावन का आखिरी सोमवार है। लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए स्थानीय लोगों को पूजा की अनुमति दी गई है। हालांकि, कर्फ्यू भी लगा है। इंटरनेट बंद किया गया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
पहचान पत्र देखकर मंदिर जाने दिया गया
-सोमवार सुबह नूंह शहर के लोगों को नलहड़ मंदिर में जाने से पहले रोका गया है। बाद में स्थानीय होने के चलते पहचान पत्र देखकर मंदिर जाने दिया गया। फिलहाल, मीडिया को वीडियो बनाने की भी इजाजत नहीं दी गई है। लोगों को लोकल पहचान देने के बाद मंदिर में जाने की इजाजत मिली है।
लोकल पहचान पर ही एंट्री
-नूंह शहर के 25 से 30 लोग नल्हड महादेव मंदिर पर श्रावण मास के आखिरी सोमवार को जलअभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं। लोगों को मंदिर से 3 किलोमीटर पहले नाके लगाकर रोक दिया गया गया है। किसी भी बाहरी शख्स को यहां पर एंट्री के आदेश नहीं हैं।
पैरामिलिट्री के जवान तैनात
-हरियाणा के दिल्ली, राजस्थान और यूपी से लगते बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। प्रस्तावित बृजमंडल यात्रा व नलहड मंदिर में जलाभिषेक को लेकर हरियाणा पुलिस एक्शन मोड़ में है।
सोनीपत पुलिस ने भी जिले में सतर्कता बढ़ाई
-सोनीपत पुलिस ने जिले में लगाई धारा 144 लागी की है। सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने बताया कि जिले में धारा 144 लगाई है और जलूस, यात्रा और सामूहिक तौर पर इक्कट्ठा होने की किसी को इजाज़त नहीं है। नूंह जाने वालों से भी यात्रियों से पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन ने अपील कि है कि नूंह में जी-20 कार्यक्रम हो रहा है। उसे शांतिपूर्ण तरीके से होने दें।
जो देश भक्त है, वो वहां नहीं जाएगा
-अपील कि है जो देश भक्त है, वो वहां नहीं जाएगा, यहीं रहकर यहीं जलाभिषेक करेगा। बता दें कि पिछली शोभायात्रा के दौरान एक पक्ष ने यात्रा पर हमला कर दिया था। जिसके बाद हिंसा भडक गई थी। नूंह में हिंसा के बाद यहां प्रशासन और राज्य सरकार पहले से ही अलर्ट मोड पर है।
छावनी बना नलहड़ शिव मंदिर
-मेवात के नलहड़ शिव मंदिर में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। यहां सिर्फ स्थानीय लोगों को ID कार्ड देखकर एंट्री दी जा रही है। इसी मंदिर में शोभायात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग हुई थी।
नूंह में स्कूल-कॉलेज, बैंक और ऑफिस भी बंद
-सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को भी बैन कर दिया है। दूसरी तरफ ब्रज मंडल जल अभिषेक यात्रा को समर्थन देने हरियाणा गऊ सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य को पुलिस ने एतियातन तौर पर हिरासत में ले नजरबंद कर लिया है। नूंह में स्कूल-कॉलेज, बैंक और ऑफिस भी बंद
-नूंह में कई नेता नजरबंद, नूंह जा रहे साधुओं को सोहना में रोका गया
-जलाभिषेक के लिए अयोध्या से आ रहे हैं कई साधू
-शोभायात्रा को लेकर भारी सुरक्षा के इंतजाम
-हिंदू संगठन शोभायात्रा निकालने को लेकर अडे
-सुरक्षा के लिए पूरे नूंह और आसपास के क्षेत्रों में पैरामिलिट्री के जवान तैनात
-हरियाणा के दिल्ली, राजस्थान और यूपी से लगते बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए।
-प्रस्तावित बृजमंडल यात्रा व नलहड मंदिर में जलाभिषेक को लेकर हरियाणा पुलिस एक्शन मोड़ में है।