सक्सेना ने इसी तरह का ईमेल प्राप्त करने वाले मॉडल टाउन के डीएवी स्कूल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बम रखे होने की धमकी वाले ईमेल पर तत्काल कार्रवाई की और बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों के साथ स्कूल परिसरों में सघन तलाशी ली।
उप राज्यपाल ने स्कूल में कहा कि दिल्ली किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को पता चल गया है कि ये ईमेल कहां से आ रहे हैं। जांच जारी है। मैं केवल इतना कहूंगा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और शांति तथा सौहार्द को बिगाड़ने के लिए उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पुलिस ने कहा कि अभी तक बम रखे होने की धमकी अफवाह ही लग रही है, लेकिन उन्होंने सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में एक सामान्य परामर्श जारी किया गया है और सीआईएसएफ के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।
दिल्ली के अनेक हिस्सों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शहर की सीमाओं पर अवरोधक लगा दिए गए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta